Samsung Galaxy F34 5G स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, देखें कीमत और खूबियों की डीटेल

Samsung ने Galaxy F34 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग का यह नया फोन अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में था. खूबियाें के बारे में बात करें तो फोन को 6.46 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है.

By Rajeev Kumar | August 7, 2023 2:03 PM

Samsung Galaxy F34 5G Launch: सैमसंग ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी गैलेक्सी सीरीज का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy F34 5G लॉन्च कर दिया है. दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में था.

Galaxy F34 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें आपको 6.46 इंच की एफएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस फोन के लिए प्री-आर्डर शुरू हो गया है.

Also Read: 30 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, कई तरह के आधुनिक फीचर्स से हैं लोडेड, देखें पूरी लिस्ट

Samsung Galaxy F34 5G Features & Specifications

Galaxy F34 5G की खूबियाें के बारे में बात करें तो फोन को 6.56 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है. यह फोन कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है. यह फोन 50MP + 8MP + 2MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है. फोन में 4k रेजॉल्यूशन के साथ वीडियो बनाने की सुविधा दी गई है.

Samsung galaxy f34 5g स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, देखें कीमत और खूबियों की डीटेल 2

सेल्फी के लिए फोन में 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. सैमसंग ने अपने इस हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी है. यह स्मार्टफोन 11 अलग-अलग 5G बैंड्स और स्मार्ट हॉटस्पॉट की सुविधा से लैस है. बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए यह फोन Dolby Atmos फीचर के साथ आया है.

Also Read: अगस्त में आयेंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स, लिस्ट में मोटोरोला और सैमसंग भी शामिल

Samsung Galaxy F34 5G Price, Offers & Availability

Galaxy F34 5G को 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट्स में पेश किया गया है. Samsung Galaxy F34 5G को कंपनी ने 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह फोन के 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है.

बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ फोन का बेस वेरिएंट 16,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यही नहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आप 2000 रुपये का एडिशनल बोनस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ग्रीन कलर वेरिएंट्स में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

Also Read: 10 हजार में दमदार स्मार्टफोन लायी Motorola, इसके लुक्स और डिजाइन पर फिदा हो जाएंगे

Next Article

Exit mobile version