Samsung Galaxy F34 5G Vs Galaxy M34 5G, कौन सा ऑप्शन आपके लिए है बेस्ट ? यहां जानें

Samsung Galaxy F34 5G Vs Galaxy M34 5G: अगर आप 20,000 रुपये से कम कीमत पर अपने लिए सैमसंग की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको Galaxy F34 5G और M34 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं. इस स्टोरी को पढने के बाद आपको अपने लिए एक सही स्मार्टफोन चुनने में काफी आसानी हो जाएगी.

By Vyshnav Chandran | August 9, 2023 1:13 AM

Samsung Galaxy F34 5G Vs Galaxy M34 5G: सैमसंग के स्मार्टफोन्स अपने सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. इनके पास बायर्स के लिए बजट रेंज से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. बायर्स इनमें से अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी ऑप्शन चुन सकते हैं. इस स्टोरी में हम आपको सैमसंग के ऐसे दो स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले है जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम रखी गयी है और यह दोनों ही स्मार्टफोन्स अपने कीमत के हिसाब से बेस्ट की केटेगरी में आते हैं. ऐसे में अगर आप 20,000 रुपये से कम कीमत पर अपने लिए सैमसंग की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Galaxy F34 5G या फिर Galaxy M34 5G में से कोई सा भी स्मार्टफोन अपने लिए चुन सकते हैं. तो चलिए इन दोनों ही बजट स्मार्टफोन्स के प्राइस और स्पेक्स के बारे में विस्तार से जान लेते हैं ताकि, आपके लिए इनमें से एक बेहतर ऑप्शन का चुनाव करना आसान हो जाए.

Samsung Galaxy F34 5G Vs Galaxy M34 5G Display

Samsung ने नया गैलेक्सी स्मार्टफोन Galaxy F34 5G लॉन्च कर दिया है. इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.46 इंच की एफएचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. इस डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गयी है. वहीं, बात करें M34 5G की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले को टूटने से बचाने एक लिए इसपर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है.

Also Read: 108 MP वाले इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट, आज से सेल की शुरुआत, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
Samsung Galaxy F34 5G Vs Galaxy M34 5G Processor and Storage

Samsung Galaxy F34 5G के प्रॉसेसर और स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो कंपनी ने इसमें बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए अपने ही Exynos 1280 5nm चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं, स्टोरेज ऑप्शंस की बात करें तो इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिल जाता है. अब बात करें Galaxy M34 5G की तो कंपनी ने इसमें भी Exynos 1280 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है वहीं, स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें आपको 8GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है.

Samsung Galaxy F34 5G Vs Galaxy M34 5G Camera

कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो सैमसंग गैलेक्सी F34 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्मार्टफोन को 50MP + 8MP + 2MP के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन से आप 4K रेजॉल्यूशन के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं, बात करें Galaxy M34 5G की तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है. फोन का नो शेक मोड ब्लर फ्री वीडियो और फोटो का दावा करता है. दूसरा लेंस 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है. तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है.

Also Read: Poco M6 Pro Vs Redmi 12: कौन सा है बेस्ट अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन ? यहां पाएं पूरी जानकारी
Samsung Galaxy F34 5G Vs Galaxy M34 5G Battery

Samsung Galaxy F34 5G फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है. जबकि, बात करें M34 5G की तो इसमें आपको 6000mAh की बैटरी है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह दो दिनों का बैकअप देने में सक्षम है. इसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Samsung Galaxy F34 5G Vs Galaxy M34 5G Price

अगर आप इन दोनों में से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए इनकी कीमत का पता होना बेहद ही जरुरी है. अगर आप Galaxy F34 5G को खरीदने का प्लान कर रहे है तो इसके लिए आपको 16,999 की शुरूआती कीमत चुकानी पड़ेगी. जबकि, अगर आप Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको 18,999 रुपये की शुरूआती कीमत चुकानी पड़ेगी. ध्यान में रखें की कीमतें बदलती रहती हैं और जब आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदने जाएं तो एक बार लेटेस्ट प्राइस जरूर चेकआउट कर लें.

Next Article

Exit mobile version