Loading election data...

Samsung की गैलेक्सी फोल्ड 5, फ्लिप 5, वॉच सीरीज 6 और टैब S9 भारत में लॉन्च, पाएं कीमत और स्पेक्स की जानकारी

Samsung New Gadgets Launched: आप अगर चाहें तो इन सभी लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को सैमसंग की वेबसाइट पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं. बता दें कंपनी ने इन सभी गैजेट्स की कीमत भारत में कितनी होगी इस बात से भी पर्दा उठा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2023 2:48 PM

Samsung Revealed Prices of New Gadgets: जानी मानी टेक जायंट कंपनी सैमसंग ने कल अनपैक्ड इवेंट के दौरान अपने कई नये प्रोडक्ट्स को दुनिया के सामने पेश किया. बता दें इस साल आयोजित की गयी सैमसंग की तरफ से यह दूसरी ऐसी इवेंट थी. अनपैक्ड इवेंट के दौरान सैमसंग ने सियोल में फोल्डेबल स्मार्टफोन की अपनी लेटेस्ट लाइनअप से दुनिया के सामने पर्दा उठाया. टेक जायंट ने इस इवेंट में Galaxy Watch 6 सीरीज और Tab S9 सीरीज के अलावा Z Flip 5 और Z Fold 5 स्मार्टफोन को दुनिया के सामने पेश किया. आप अगर चाहें तो इन सभी लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को सैमसंग की वेबसाइट पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं. बता दें कंपनी ने इन सभी गैजेट्स की कीमत भारत में कितनी होगी इस बात से भी पर्दा उठा दिया है. तो चलिए इन सभी गैजेट्स के कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Samsung Galaxy Z Flip 5 Price

अगर आपकी दिलचस्पी सैमसंग के Z Flip 5 में है तो बता दें कंपनी ने इसके एक बड़े 3.4 इंच कवर डिस्प्ले के साथ दुनिया के सामने पेश किया है. परफॉरमेंस के मामले में भी यह एक काफी पावरफुल स्मार्टफोन होने वाला है क्योंकि कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह चिपसेट आसानी से आपके रोजमर्रा के टास्क के साथ हैवी गेमिंग को भी हैंडले कर सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मिंट, लैवेंडर, क्रीम और ग्रेफाइट जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया है और आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमें से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं. स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें आपको 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 512GB का इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाएगा. इसके 8GB रैम 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 99,999 रखी गयी है जबकि इसके 8GB रैम 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गयी है.

Also Read: Samsung के Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन्स का भारत में होगा प्रोडक्शन, नोएडा में फैक्ट्री
Samsung Galaxy Z Fold 5 Price

सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल के मॉडल की तुलना में इस बार हल्का होने के साथ-सात पतला भी है. बता दें गेमिंग के दौरान बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए Z Fold 5 एक बड़ा स्टीम रूम दिया गया है. इसकी मदद से हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान इस स्मार्टफोन को ज्यादा बेहतर तरीके से ठंडा किया जा सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस में पेश किया है. आप अगर चाहें तो इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,54,999 रुपये में 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,64,999 रुपये में खरीद सकते है. बता दें कंपनी ने इसके टॉप 1TB स्टोरेज और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 1,84,999 रुपये रखी है.

Galaxy Tab S9 Series Price

सियोल हेडक्वार्टर वाली टेक्नोलॉजी जायंट ने इस बार अपने टैबलेट लाइनअप को बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ Tab S9 सीरीज के साथ अपग्रेड किया है. Galaxy Tab S9, Galaxy Tab S9+ या Galaxy Tab S9 Ultra में HDR10+ एडवांस्ड विजुअल और 120Hz रिफ्रेश रेट पर स्मूथ स्क्रॉलिंग सहित अन्य खासियत हैं. चलिए सभी Tab S9 मॉडलों की कीमतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Galaxy Tab S9

128 GB+8 GB: 72,999 रुपये

256 GB+12 GB: 83,999 रुपये

Galaxy Tab S9+

256 GB+12 GB: 90,999 रुपये

Galaxy Tab S9 Ultra

512 GB+12 GB: 1,19,999 रुपये

Galaxy Watch Series 6 Price

Galaxy Watch 6 सीरीज में फ़ॉल डिटेक्शन फ़ीचर को जोड़ा गाय है. जब भी आप किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं तो यह आपसे पूछेगा कि क्या आपको मदद की ज़रूरत है. इस स्मार्टवॉच में स्लीप, पीरियड्स, हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर पर नज़र रखने के लिए अन्य हेल्थ फैसिलिटी हैं. Galaxy Watch 6 के अलग-अलग मॉडलों की कीमतें इस प्रकार हैं.

  • Galaxy Watch 6 Bluetooth, 40 mm- 29,999 रुपये

  • Galaxy Watch 6 Bluetooth, 44 mm- 32,999 रुपये

  • Galaxy Watch 6 LTE, 40 mm- 33,999 रुपये

  • Galaxy Watch 6 LTE, 44 mm- 36,999 रुपये

  • Galaxy Watch 6 Classic Bluetooth, 43 mm- 36,999 रुपये

  • Galaxy Watch 6 Classic Bluetooth, 47 mm- 39,999 रुपये

  • Galaxy Watch 6 Classic LTE, 43 mm- 40,999 रुपये

  • Galaxy Watch 6 Classic LTE, 47 mm- 43,999 रुपये

Next Article

Exit mobile version