Loading election data...

Samsung लाया नया बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Samsung Galaxy J2 Core Launch Price Features Specifications: Samsung ने भारत में अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy J2 Core 2020 लॉन्च किया है. यह एक एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है, जो साल 2018 में आये गैलेक्सी J2 कोर का अपग्रेडेड वेरिएंट है. पिछले मॉडल के मुकाबले नये J2 कोर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसे सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है.

By Rajeev Kumar | May 2, 2020 12:24 PM
an image

Samsung Galaxy J2 Core Launch Price Features Specifications: Samsung ने भारत में अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy J2 Core 2020 लॉन्च किया है. यह एक एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है, जो साल 2018 में आये गैलेक्सी J2 कोर का अपग्रेडेड वेरिएंट है. पिछले मॉडल के मुकाबले नये J2 कोर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इसे सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है.

Also Read: Honor ने लॉन्च किये दो दमदार बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Samsung Galaxy J2 Core 2020 को केवल एक वेरिएंट 1GB रैम और 16GB स्टोरेज में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6,299 रुपये रखी गई है. उम्मीद है कि इसकी बिक्री लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू की जाएगी. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Also Read: Coronavirus के खतरे के बीच अपने Smartphone को ऐसे करें Sanitize

नया स्मार्टफोन Galaxy J2 Core 2020 एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड गो ऐप्स जैसे- यूट्यूब गो, जीमेल गो, मैप्स गो और असिस्टेंट गो से लैस है. सैमसंग ने दावा किया है कि इसमें 12 घंटे का यूट्यूब गो प्लबैक मिलेगा. इसमें स्मार्ट मैनेजर भी है.

Also Read: Vivo V19 Launch: क्वाड कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन की ये खूबियां भी हैं खास

इस स्मार्टफोन में टॉप और बॉटम में मोटे बेजल्स के साथ 5 इंच qHD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Exynos 7570 क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Also Read: Samsung Galaxy के दो नये 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च, कीमत और खूबियां जानें

Samsung Galaxy J2 Core 2020 के कैमरे की बात करें, तो इसके रियर में 8MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें ऑटो फोकस है और रियर कैमरे के साथ फ्लैश भी मिलेगा. इसमें FHD वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मौजूद है.

Also Read: Samsung ने बजट रेंज में लॉन्च किया ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

इसकी बैटरी 2,600mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, 4G LTE, Wi-Fi, माइक्रो USB, 3.5mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया गया है.

Also Read: 5000mAh बैटरी और पंच होल डिस्प्ले के साथ आया Samsung का नया बजट स्मार्टफोन

Exit mobile version