Loading election data...

8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया सैमसंग का नया सस्ता स्मार्टफोन, जानें सारी खूबियां

Samsung (सैमसंग) का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M04 (गैलेक्सी एम04) 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले बड़े डिस्प्ले के साथ आता है. यह एचडी+ रेजॉल्यूशन पर भी काम करेगा. इस स्मार्टफोन के टॉप सेंटर में वाॅटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन मिलेगी.

By Rajeev Kumar | December 10, 2022 9:35 AM

Samsung Galaxy M04 Price & Specs : स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एम जीरो फोर (Galaxy M04) स्मार्टफोन उतारा है. सैमसंग के इस किफायती फोन की खूबियों के बारे में बात करें तो यह 90Hz डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो P35 चिप और 5000mAh की बैटरी से लैस है. आठ हजार रुपये के बजट में आये इस स्मार्टफोन के फीचर्स आइए जानें डीटेल से-

Samsung Galaxy M04 Features & Specifications

Samsung (सैमसंग) का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M04 (गैलेक्सी एम04) 90Hz के रिफ्रेश रेट वाले बड़े डिस्प्ले के साथ आता है. यह एचडी+ रेजॉल्यूशन पर भी काम करेगा. इस स्मार्टफोन के टॉप सेंटर में वाॅटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिजाइन मिलेगी.

फोन में एक मीडियाटेक हीलियो P35 चिप मिलती है, जिसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इस फोन में रैम प्लस का फीचर भी दिया गया है, जिससे इसकी रैम 8GB तक हो सकती है. इसके साथ ही, फोन में 1TB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज का भी विकल्प मिलेगा. यह Android 12 OS के साथ आयेगा.

फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 13MP का मेन सेंसर और 2MP का अडिशनल सेंसर शामिल है. फ्रंट पर स्मार्टफोन में 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Also Read: Samsung Galaxy A73 और A33 को मिला One UI 5.0 सॉफ्टवेयर अपडेट, जानें क्या है खास
Samsung Galaxy M04 Price & Availability

नये सैमसंग गैलेक्सी M04 स्मार्टफोन को भारत में 8,499 रुपये की किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन की बिक्री 16 दिसंबर से शुरू होगी. इस किफायती स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है. यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें मिंट ग्रीन, ब्लू और गोल्ड व्हाइट शामिल हैं.

Also Read: JIO Airtel ने कर ली तैयारी, अब Apple Samsung की बारी, जानें आपके फोन को कब मिलेगा 5G Update

Next Article

Exit mobile version