18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy M04 में होंगे 4GB रैम और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स, जल्द होगा भारत में लॉन्च

Samsung जल्द भारत में अपनी M04 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो यह स्मार्टफोन Galaxy A04e का ही रीब्रैंड किया हुआ स्मार्टफोन होगा. बता दें इसमें कंपनी ने 4GB रैम और 6.5 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Samsung Galaxy M04: सैमसंग जल्द भारत में अपने M सीरीज स्मार्टफोन्स का विस्तार करने वाली है. विस्तार करते हुए कंपनी इस सीरीज में अपने Galaxy M04 को पेश करने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M045F रखा जा सकता है और साथ ही यह स्मार्टफोन Galaxy A04e का ही रीब्रैंडेड मॉडल है. ग्लोबल लेवल पर यह स्मार्टफोन पहले से मौजूद है. बता दें यह एक बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है. अगर आप आने वाले समय में Samsung की कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं है तो इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं.

Samsung Galaxy M04 Specifications

Samsung के इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह एक HD+ रेजोलुशन वाला डिस्प्ले होगा. परफॉरमेंस की अगर बात करें तो इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट दिया जा सकता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिल जाएगा. अगर आप फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं तो बता दें इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का और डेप्थ कैमरा 2MP का हो सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का शूटर दिया जा सकता है. Samsung Galaxy M04 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसके साथ ही 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है. Galaxy M04 को Android 12 और One UI 4.1 के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Also Read: भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, Amazon पर मिल रहे कमाल के ऑफर्स
Samsung Galaxy M04 Price

Samsung ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च डेट और कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी इसे जल्द से जल्द भारत में पेश करेगी. Samsung Galaxy M04 में आपको ब्लैक, लाइट ब्लू और ऑरेंज कॉपर कलर का ऑप्शन मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें