Samsung Galaxy M13 5G India Launch: सैमसंग ने अपने अगले बजट सेगमेंट स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करें की घोषणा कर दी है. इस स्मार्टफोन को कंपनी 14 जुलाई को लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन को 5G वेरिएंट में लॉन्च किया जाने वाला है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है. बजट सेगमेंट होने के बावजूद इसमें आपको 12GB तक रैम का सपोर्ट मिल सकता है.
Samsung के इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.5 इंच की Full-HD+ IPS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है. Galaxy M13 5G में कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है. यह एक 5G प्रॉसेसर है. इसके स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है. आप इसके स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसके रियर में कंपनी ने ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और वहीं इसका सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. आपको बता दें यह समर्टफोन ऑउट ऑफ दी बॉक्स Android 12 के साथ आता है. इस स्मार्टफोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है और साथ ही 15W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है.
Samsung Galaxy M13 एक बजट सेगमेंट की स्मार्टफोन होने वाली है. इस स्मार्टफोन की कीमत 18,000 से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है. Samsung अपने इस स्मार्टफोन को 14 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाला है. आप इसे Amazon से या फिर Samsung के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे.