सस्ता हुआ Samsung का यह पावरफुल स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लोडेड, जानें कीमत

अगर आप इस समय अपने लिए एक बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. बात दें इस समय Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2023 9:48 AM
an image

Samsung Galaxy M13 Price Slashed: सैमसंग के स्मार्टफोन्स उनके प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. सैमसंग के स्मार्टफोन्स को पसंद किये जाने के पीछे एक और मुख्य कारण यह भी है कि इनके स्मार्टफोन्स को समय-समय पर रेगुलर अपडेट्स मिलते रहते हैं. वैसे तो सैमसंग के पोर्टफोलियो में हर सेगमेंट और रेंज के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. आप अगर चाहें तो अपने जरुरत और बजट के हिसाब से इनके पोर्टफोलियो में से कोई सा भी स्मार्टफोन चुन सकते हैं. इनके स्मार्टफोन्स के रेंज एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम लेवल तक जाते हैं.

Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती

सैमसंग ने Samsung Galaxy M13 बजट स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई के महीने में लॉन्च किया था. कीमत में कटौती के बाद इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन की कीमत और भी कम हो गयी है. बता दें यह एक 4G स्मार्टफोन है और कीमत में कटौती किये जाने के बाद आपके लिए बजट रेंज में एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के नए प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Also Read: केरल: ओला ई-स्कूटर में आग लगने की जांच में जुटी पुलिस, तकनीकी खराबी हो सकती है वजह
Samsung Galaxy M13 Specifications

Samsung Galaxy M13 के स्पेक शीट पर नजर डालें तो कीमत के हिसाब से इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स काफी जबरदस्त लग सकते हैं. यह स्मार्टफोन आपको वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट लग सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दिया है. यह एक फुल एचडी+ इंफिनिटी-वी डिस्प्ले है. वहीं बात करें रेजोल्यूशन की तो इसका डिस्प्ले 2408×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है. स्क्रीन को टूटने और डैमेज पहुंचने से बचाने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है. परफॉरमेंस के लिहाज से भी देखा जाए तो यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है. कंपनी ने बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में अपने ही Exynos 850 ऑक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह चिपसेट आसानी से आपके रोजमर्रा के टास्क आसानी से हैंडल कर सकेगा, लेकिन अगर आप इसमें गेमिंग करना चाहते हैं तो इसमें आपको परेशानी का सामना करना पड़े.

Samsung Galaxy M13 Storage, Camera, Battery

Samsung Galaxy M13 के स्टोरेज ऑप्शंस पर नजर डालें तो इसमें आपको दो स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिल जाते हैं. इनमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है. आप अगर चाहें तो इसके स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. वहीं, अगर आप एक फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं तो इसका कैमरा सेटअप भी आपको काफी पसंद आ सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 5MP का और डेप्थ शूटर 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का शूटर दिया गया है. आप इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकें इसलिए कंपनी ने इसमें 6000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 15W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: Google: माधव चिन्नप्पा को गूगल ने नौकरी से निकाला, LinkedIn पर शेयर किया भावुक पोस्ट
Samsung Galaxy M13 New Price

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, कंपनी ने Samsung Galaxy M13 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी है. कीमत में कटौती इस स्मार्टफोन के दोनों ही वैरिएंट में की गयी है. स्मार्टफोन के कीमतों में कटौती किये जाने के बाद आप इसके 4GB रैम वैरिएंट को 10,999 रुपये और वहीं, इसके 6GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. आओकी जानकारी के लिए बता दें जिस समय कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था उस समय 4GB रैम वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गयी थी. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को Aqua Green, Midnight Blue और Stardust Brown कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Exit mobile version