Price Drop: सैमसंग का यह स्मार्टफोन हुआ इतना सस्ता, जानें नयी कीमत
Samsung Galaxy M21 Price Drop, samsung galaxy m21, Samsung Galaxy M21 Price, samsung galaxy m21 specifications: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी एम21 samsung galaxy m21 स्मार्टफोन भारत में सस्ता हो गया है. सैम.मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, 6000mAh बैटरी वाले इस फोन को लॉकडाउन खुलने के बाद 1 हजार रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. सैमसंग गैलेक्सी एम21 दो रंगों- मिडनाइट ब्लू और रेवेन ब्लैक कलर में मिलता है.
Samsung Galaxy M21 Price Drop, samsung galaxy m21, Samsung Galaxy M21 Price, samsung galaxy m21 specifications: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी एम21 samsung galaxy m21 स्मार्टफोन भारत में सस्ता हो गया है.
Also Read: Xiaomi, Redmi, Mi के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा MIUI 12 अपडेट, देखें पूरी लिस्ट
सैम-मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, 6000mAh बैटरी वाले इस फोन को लॉकडाउन खुलने के बाद 1 हजार रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. सैमसंग गैलेक्सी एम21 दो रंगों- मिडनाइट ब्लू और रेवेन ब्लैक कलर में मिलता है.
Also Read: Samsung लाया नया बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां
भारत में इस हैंडसेट का 64 जीबी वेरिएंट 13,199 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत इससे पहले 14,222 रुपये थी. इसी तरह 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी 1 हजार रुपये सस्ता मिलेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले दिनों में अमेजन इंडिया से फोन को नयी कीमत में खरीदा जा सकता है.
Also Read: Redmi Note 9, Mi Note 10 Lite लॉन्च, लेटेस्ट क्वॉड कैमरा सेटअप के अलावा ये खूबियां भी हैं खास
Samsung Galaxy M21 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम21 में 6.4 इंच फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू एमोलेड डिस्प्ले है. स्क्रीन का रेजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. भारत में इस फोन को WattaMonster टैगलाइन के साथ पेश किया गया था.
Also Read: Samsung Galaxy के दो नये 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च, कीमत और खूबियां जानें
Samsung Galaxy M21 हैंडसेट में कंपनी का ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर लगा है. यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर सैमसंग वन यूआई दी गई है. फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी औ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं.
Also Read: Honor ने लॉन्च किये दो दमदार बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां
Samsung Galaxy M21 के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसके अलावा 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh बैटरी दी गई है.
Also Read: 5000mAh बैटरी और 5 कैमरे के साथ आ रहा Samsung Galaxy A21
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G, वीओएलटीई, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिये गए हैं.
Also Read: Realme 6 और Realme 6 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां