23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Galaxy S22 सीरीज की तस्वीरें लीक, जानिए क्या होगा खास और कब होगी लॉन्चिंग

Samsung जल्द ही अपनी नयी Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के तहत लाये जाने वाले बेस मॉडल की तस्वीर लीक हुई है, जिसमें S Pen का स्लॉट देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि Galaxy S22 सीरीज के तहत Galaxy S22, S22+ और Galaxy S22 Ultra लॉन्च किये जाएंगे.

Samsung जल्द ही अपनी नयी Galaxy S22 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के तहत लाये जाने वाले बेस मॉडल की तस्वीर लीक हुई है, जिसमें S Pen का स्लॉट देखा जा सकता है.

Galaxy S22 की कुछ डीटेल्स भी मीडिया में शेयर की गई हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि Galaxy S22 सीरीज के तहत Galaxy S22, S22+ और Galaxy S22 Ultra लॉन्च किये जाएंगे. इन तीनों में से Galaxy S22 Ultra सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा.

Also Read: 5G नेटवर्क आने से पहले ही 3 महीने में भारत में खप गए 300 करोड़ डॉलर के 5जी स्मार्टफोन
Galaxy S22 Ultra में ये फीचर्स मिलेंगे

सैमसंग गैलेक्सी एस 22 सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले, पंचहोल सेल्फी कैमरा और 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी. यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करेगी.

इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा. वहीं दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा. चौथे लेंस के बारे में जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है.

Galaxy S22 Ultra के लॉन्च की जो टाइमलाइन लीक हुई है, उसके अनुसार सैमसंग 4 जनवरी 2022 को Unpacked इवेंट आयोजित करेगी. इस दौरान Galaxy S21 FE लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज की सेल 11 जनवरी से शुरू हो सकती है.

Also Read: Lava Agni 5G: लावा लाया सबसे महंगा स्मार्टफोन, खूबियों में अब भी है सबसे सस्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें