Samsung Galaxy Z Fold 2 लॉन्च, मुड़ने वाले फोन की ये खूबियां हैं खास

Samsung Galaxy Z Fold 2, Foldbale smartphone, Launch, Price, Features: Samsung ने अपना नया फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 2 का लॉन्च कर दिया है. Galaxy Unpacked 2020 Part 2 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया है. यह फोन पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. यह नया फोल्‍डेबल फोन पिछले साल लॉन्‍च हुई Galaxy Fold सीरीज के तहत आने वाला तीसरा फोन है. Galaxy Fold और Galaxy Z Flip के मुकाबले नया Galaxy Z Fold 2 कई नये अपग्रेड्स के साथ आया है. यह नया फोल्‍डेबल फोन पहले से ज्यादा बड़े फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्‍शन के साथ आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2020 2:26 PM

Samsung Galaxy Z Fold 2, Launch, Price, Features: Samsung ने अपना नया फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 2 का लॉन्च कर दिया है. Galaxy Unpacked 2020 Part 2 वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया गया है. यह फोन पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. यह नया फोल्‍डेबल फोन पिछले साल लॉन्‍च हुई Galaxy Fold सीरीज के तहत आने वाला तीसरा फोन है. Galaxy Fold और Galaxy Z Flip के मुकाबले नया Galaxy Z Fold 2 कई नये अपग्रेड्स के साथ आया है. यह नया फोल्‍डेबल फोन पहले से ज्यादा बड़े फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्‍शन के साथ आया है.

Samsung Galaxy Z Fold 2 specifications

Samsung Galaxy Z Fold 2 में 7.6-इंच फुल HD+ फोल्‍डेबल, डायनैमिक एमोलेड इन्फिनिटी-O डिस्‍प्‍ले दिया गया है. इसके अलावा कवर पर भी एक 6.2-इंच का डिस्‍प्‍ले मिलता है. यह फोल्‍डेबल फोन एंड्रॉयड 10 आधारित One UI 2.5 पर चलता है. इसमें ऑक्‍टा-कोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और 12 जीबी रैम दिया गया है. फोन की स्‍टोरेज 256 जीबी है.

Galaxy Z Fold 2 Camera

सैमसंग के इस नये फोल्‍डेबल फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिये गए हैं, जिनमें 12 मेगापिक्‍सल के तीन सेंसर शामिल हैं. सेल्‍फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 10 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है. फोन में ऑटो सीन ऑप्टिमाइजेशन, बिक्सबी विजन, ग्रुप सेल्फी, HDR10+ वीडियो, लाइव फोकस और पैनोरमा मोड जैसे फीचर मिलेंगे.

Also Read: Samsung Galaxy M51, Realme 7, Oppo F17 : इस महीने आ रहे ये शानदार स्‍मार्टफोन्स

Galaxy Z Fold 2 Battery

गैलेक्‍सी जेड फोल्‍ड 2 स्‍मार्टफोन में 4500mAh बैटरी दी गई है. यह बैटरी फास्‍ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्‍लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, UWB (अल्ट्रा वाइड बैंड) और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर हैं. इस मुड़ने वाले फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और RGB सेंसर मिलते हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के साइड में दिया गया है.

Samsung Galaxy Z Fold 2 price

भारतीय बाजार के लिहहाज से सैमसंग गैलेक्‍सी जेड फोल्‍ड 2 की कीमत और सेल डीटेल्‍स के बारे में कंपनी ने जानकारी अभी नहीं दी है. हालांकि, अमेरिका में इसे 1,999 डॉलर, यानी करीब 1,48,300 रुपये में बेचा जाएगा. यह मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में मिलेगा. गैलेक्‍सी जेड फोल्‍ड 2 को अमेरिका और साउथ कोरिया समेत 40 देशों में बेचा जाएगा. 1 सितंबर से चुनिंदा मार्केट्स के लिए इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Motorola Razr से होगा मुकाबला

Samsung Galaxy Z Fold 2 का मुकाबला Motorola Razr से होगा. इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है. इस फोन में 6.2 का ओएलईडी एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी दिया गया है. वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 2,510 mAh की बैटरी लगी है.

Also Read: Samsung Galaxy Fold भारत में लॉन्च, किताब जैसा खुलता है 6 कैमरे वाला यह फोन

Next Article

Exit mobile version