Samsung ने लॉन्च किया W23 फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
सैमसंग ने अपने लेटेस्ट W23 फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आते हैं और इनमें 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है. चलिए इनके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.
Samsung W23 Smartphones: सैमसंग ने चीनी मार्केट में दो नये प्रोडक्ट्स W23 5G और W23 Flip 5G को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स फ्लैगशिप लेवल के हैं और इनमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. चलिए जानते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से.
Samsung W23 Foldable Smartphone Features
इस स्मार्टफोन में 7.6 की डिस्प्ले दी गयी है. यह एक AMOLED 2X QXGA डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट सपोर्ट करता है. इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में आपको 6.2 इंच का कवर स्क्रीन भी दिया गया है. यह भी एक HD+ AMOLED डिस्प्ले है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आता है. स्टोरेज की अगर बात करें इसमें आपको 16GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का है और वहीं इसके फ्रंट में 4MP की कैमरा लगी हुई है. कंपनी ने इसके कवर स्क्रीन पर भी 10MP का कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी दी गयी है और साथ ही फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.
Samsung W23 Flip Smartphone Features
सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एक फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस फ्लिप स्मार्टफोन में भी एक 1.9 का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में भी Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का है और वहीं इसके फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें आपको 3,700mAh की बैटरी दी गयी है साथ ही यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Samsung W23 Smartphone Price
Samsung W23 फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1,82,000 रुपये के करीब है और वहीं इसके फ्लिप वर्जन की कीमत 1,13,900 रुपये के करीब रखी गयी है.