5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा के साथ आया Samsung Galaxy A32 4G स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारी खूबियां
Samsung Galaxy A32 4G, Features, Specifications, Launch Details: Samsung ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A32 का 4G वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इस गैलेक्सी A32 मॉडल का 5G वेरिएंट लॉन्च किया था. इस फोन को सिर्फ 4G यूजर्स के लिए रूस में लॉन्च किया है. इस फोन में Helio G80 का प्रोसेसर दिया गया है और इसका मेन कैमरा 64MP का है. इसका फ्रंट कैमरा 20MP का है.
Samsung ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A32 का 4G वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में इस गैलेक्सी A32 मॉडल का 5G वेरिएंट लॉन्च किया था. इस फोन को सिर्फ 4G यूजर्स के लिए रूस में लॉन्च किया है. इस फोन में Helio G80 का प्रोसेसर दिया गया है और इसका मेन कैमरा 64MP का है. इसका फ्रंट कैमरा 20MP का है.
Samsung Galaxy A32 4G और 5G के बीच अंतर सिर्फ नेटवर्क स्पीड में ही नहीं, बल्कि प्रोसेसर में भी है. Galaxy A32 5G वेरिएंट में Dimensity 720 का प्रोसेसर मिलता है, वहीं Galaxy A32 4G में ज्यादा बेहतर Helio G80 का चिपसेट मिलता है. साथ ही इस हैंडसेट में बेहतर स्क्रीन, एडवांस्ड मेन कैमरा और बेहतर फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
Samsung Galaxy A32 4G के फीचर्स
-
Display : 6.40 inch
-
Processor : MediaTek Helio G80
-
OS : Android
-
Front Camera : 20MP
-
Rear Camera : 64MP + 8MP + 5MP + 2MP
-
RAM : 4GB
-
Storage : 64GB
-
Battery : 5000mAh
Also Read: Samsung Galaxy F62 की सेल शुरू, खरीदने से पहले जान लें इसकी सारी खूबियां
Also Read: Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर के साथ ये खूबियां खास