Samsung जल्द लॉन्च कर सकता है अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Samsung अपने एंट्री लेवल M13 को जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 13,000 से भी कम होगी और इसे 4G और 5G वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 6:43 AM

Samsung की M सीरीज लोगों के बीच बहुत प्रसिद्द है. बजट बायर्स M सीरीज के स्मार्टफोन काफी पसंद करते हैं. इन स्मार्टफोन में आपको कम कीमत पर जबरदस्त फीचर्स मिल जाते हैं. Samsung M सीरीज हमेशा ही मार्केट में छाया रहता है. पिछले महीने Samsung ने अपने 2 नए स्मार्टफोन M33 5G और M53 5G को लॉन्च किया था और अब जल्द ही अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन M13 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Samsung M13 से जुड़ी कुछ खास बातें

Display: इस स्मार्टफोन में 6.5इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है. यह एक HD+ रेज़ोल्यूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है. M13 के फ्रंट में इंफिनिटी V डिस्प्ले होने की संभावना है.

OS (Operating System): M13 Android 12 के साथ आ सकता है. एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिहाज से यह एक बड़ा फीचर साबित हो सकता है.

Processor: M13 में Samsung का ही Exynos 8 Octa 850 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

Storage: इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. इंटरनल स्टोरेज को आप 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

Camera: इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए M13 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Battery: इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ी 7000mAh की बैटरी मिल सकती है.

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपस, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और ब्लूटूथ वर्जन 5.0 मिल सकता है. कंपनी इस स्मार्टफोन को मिड जून तक लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी उसपर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन, अगर रिपोर्ट्स के मानें तो इसकी कीमत 13,000 रुपये से कम हो सकती है ।

Next Article

Exit mobile version