Samsung TV Plus भारत में लॉन्च, FREE में देखें अपने TV और स्मार्टफोन पर 800 से ज्यादा चैनल और OTT कंटेंट

Samsung TV Plus Launch Details: दुनिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने भारतीय बाजार में Samsung TV Plus को लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी में फ्री में TV कंटेंट देख सकेंगे. इस फीचर के जरिये टीवी में बिना सेट टॉप बॉक्स या अन्य डिवाइस को कनेक्ट किये स्पेशल लाइव चैनल और ऑन डिमांड वीडियो को बिना ऐड के देख सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी.

By Contributor | March 31, 2021 8:13 PM
an image

Samsung TV Plus Launch Details: दुनिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने भारतीय बाजार में Samsung TV Plus को लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी में फ्री में TV कंटेंट देख सकेंगे. इस फीचर के जरिये टीवी में बिना सेट टॉप बॉक्स या अन्य डिवाइस को कनेक्ट किये स्पेशल लाइव चैनल और ऑन डिमांड वीडियो को बिना ऐड के देख सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी.

यह फीचर 2017 के बाद वाले सभी सैमसंग स्मार्ट टीवी मॉडल पर उपलब्ध होगा. साथ ही, यह सुविधा सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट में भी उपलब्ध होगी. Samsung TV Plus पर यूजर्स न्यूज, स्पोर्ट्स, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, म्यूजिक और मूवीज जैसी कैटेगरी वाले 800 से ज्यादा चैनल देख सकेंगे. साथ ही, इस सर्विस में यूजर्स Netflix, Amazon Prime जैसे OTT को मुफ्त में एक्सेस कर सकेंगे. ये सभी सुविधाएं बिना किसी सब्सक्रिप्शन के यूजर्स को मुफ्त में उपलब्ध होंगे.

Samsung India की सर्विसेज डायरेक्टर रेशमा प्रसाद विरमानी ने कहा- ‘बीते वर्ष से यूजर्स अधिक समय घर पर बिता रहे हैं. टेलीविजन सेट और स्मार्टफोन उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं. चाहे मनोरंजन हो या जानकारी प्राप्त करना, सभी के लिए यह काफी अहम है. पिछले एक साल में डिजिटल कंटेंट के एेक्सेस में इजाफा दर्ज किया गया है. इसी के चलते हमने Samsung TV Plus को भारत में लॉन्च किया है. आनेवाले कुछ माह में हम TV Plus में अधिक सर्विस शामिल करते हुए उसमें अधिक चैनल और कंटेंट भी जोड़ेंगे.

Also Read: Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू

Samsung TV Plus की सेवाएं सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट के लिए अप्रैल 2021 से शुरू होने की उम्मीद है. Samsung TV Plus ऐप को सैमसंग गैलेक्सी स्टोर और गूगल प्ले स्टोर, दोनों से डाउनलोड किया जा सकेगा. भारत 14वां देश होगा, जहां Samsung TV Plus उपलब्ध होगा. इससे पहले सैमसंग टीवी प्लस अमेरिका, कनाडा, यूके, जर्मनी, कोरिया, इटली, फ्रांस, स्पेन, ब्राजील, मैक्सिको स्विटजरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में उपलब्ध है.

Also Read: Redmi के 3 सस्ते Smart TV भारत में पेश, 65 इंच तक साइज, कीमत 32,999 रुपये…

Exit mobile version