12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50MP कैमरा और 6GB रैम के साथ आया Motorola का बजट 5G स्मार्टफोन

Moto G71 5G की कीमत भारत में 18,999 रुपये है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. इस फोन की सेल Flipkart पर 19 जनवरी से शुरू होगी.

Budget 5G Smartphone: Motorola का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Moto G71 5G भारत में आ चुका है. यह नया हैंडसेट पंच होल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर दिया गया है.

Moto G71 5G Price & Availability

Moto G71 5G की कीमत भारत में 18,999 रुपये है, जिसमें फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. यह फोन Arctic Blue और Neptune Green कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इस फोन की सेल Flipkart पर 19 जनवरी से शुरू होगी.

Also Read: Vivo V23 Pro 5G और Vivo V23 5G भारत में लॉन्च, रंग बदलनेवाले फोन की ये खूबियां हैं खास

मोटोरोला मोटो जी71 5जी स्मार्टफोन को यूरोप में Moto G200, Moto G51, Moto G41 और Moto G31 स्मार्टफोन के साथ नवंबर महीने में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन की टक्कर भारतीय मार्केट में Redmi Note 11T 5G, Realme 8S 5G, Narzo 30 5G और iQoo Z3 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी.

Moto G71 5G Specifications

  • Display : 6.40 inch (1080×2400)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 695

  • OS : Android 11

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 50MP + 8MP + 2MP

  • RAM : 6GB

  • Storage : 128GB

  • Battery : 5000mAh

Moto G71 5G Features

डुअल सिम (नैनो) मोटो जी71 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित My UX पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं.

सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे वाटर रेजिस्टेंट बनाता है. फोन में डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो सपोर्ट मौजूद है. फोन का डायमेंशन 161.19×73.87×8.49mm और वजन 179 ग्राम है.

Also Read: Samsung लायी 2022 का पहला प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S21 FE 5G, यहां जान लें सारी खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें