Samsung का सस्ता स्मार्टफोन Galaxy M02s कैसा है? जानें खूबियां

Sasta Smartphone, Samsung Galaxy M02s price in India: सैमसंग ने अपना किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी एम02एस फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. सैमसंग गैलेक्सी एम02एस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस है, जिसे वाटरड्रॉप-नॉच स्टाइल डिस्प्ले में जगह दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2021 10:44 AM
an image

Sasta Smartphone, Samsung Galaxy M02s price in India: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना किफायती स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी एम02एस फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इस फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. सैमसंग गैलेक्सी एम02एस फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस है, जिसे वाटरड्रॉप-नॉच स्टाइल डिस्प्ले में जगह दी गई है.

Samsung Galaxy M02s specifications की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आधारित Samsung One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6.5 इंच (720×1,560 पिक्सल) टीएफटी वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा इसके साथ आपको Adreno 506 जीपीयू व 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.

Samsung Galaxy M02s के फीचर्स

Display : 6.50-inch (720×1560)
Processor : Qualcomm Snapdragon 450
OS : Android 10
RAM : 4GB
Storage : 64GB
Front Camera : 5MP
Rear Camera : 13MP + 2MP + 2MP
Battery : 5000mAh

सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. इस फोन में आईएसओ कंट्रोल, ऑटो फ्लैश, डिजिटल जूम, एचडीआर और एक्सपोजर जैसे फीचर्स दिये गए हैं. सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन को 5,000 एमएएच की बैटरी पावर देती है, जिसके साथ 15 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट मिलता है.

Also Read: Samsung लाया कमाल का ऑफर, TV की खरीद पर Smartphone Free, ऐसे पाएं बेस्ट डील्स

Exit mobile version