Loading election data...

iPhone 14 पर 16 हजार रुपये से ज्यादा बचाने का मौका, यहां मिल रहे जबरदस्त डील्स

अगर आप इस समय iPhone 14 खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसके रेड कलर वेरिएंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart पर 66,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये की छूट भी है, इस ऑफर का फायदा उठाकर आप इस स्मार्टफोन को 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2023 10:05 PM

iPhone 14 Flipkart Offers: iPhone 14 रेड कलर लवर्स के लिए खुशी की बात है क्योंकि, Apple का मौजूदा 5G प्रीमियम फोन लॉन्च के बाद से सबसे कम कीमत पर बिक्री के लिए अवेलेबल है. Flipkart पर इस डिवाइस पर भारी छूट मिल रही है. यह डील Apple के iPhone 15 लॉन्च से कुछ दिन पहले हुई है. तो, क्या आपको पिछले साल का मॉडल खरीदना चाहिए या 2023 iPhone मॉडल्स का इंतज़ार करना चाहिए? चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

iPhone 14 का रेड कलर वेरिएंट 66,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध

iPhone 14 का रेड कलर वेरिएंट 79,900 रुपये से कम होकर इस समय 66,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये की छूट भी है, जिससे इस स्मार्टफोन का इफेक्टिव रूप से कीमत 62,999 रुपये हो जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए यूजर्स को कुल 16,901 रुपये की छूट मिल रही है. ध्यान में रखने वाली बात है कि iPhone 13 फिलहाल ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अवेलेबल है और यह अब तक की सबसे कम कीमत है. सबसे अच्छी बात यह है कि जिन यूजर्स के पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है, वे इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीद पाएंगे.

Also Read: बेहतर हार्ट रेट सेंसर और नए U2 चिप के साथ आएगा Apple Watch Series 9 , जानें और क्या होगा खास
किस स्मार्टफोन को खरीदना बेहतर ऑप्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक जो जानकारी सामने आयी है उससे पता चलता है कि iPhone 15 अपने कैमरे, बैटरी, चिपसेट, डिज़ाइन और बहुत कुछ के मामले में पर्याप्त सुधार लाएगा. हालांकि, ये अपग्रेड अधिक कीमत पर आने की उम्म्मीद जताई जा रही है. Apple इन संवर्द्धनों के कारण या तो नए स्मार्टफोन को लगभग 80,000 रुपये की पुरानी कीमत पर या उससे थोड़ी अधिक कीमत पर लॉन्च करने का फैसला ले सकता है. बता दें अगर आप इस समय लेटेस्ट फीचर्स के लिए उत्सुक हैं और कीमत पर ध्यान नहीं देते हैं, तो iPhone 15 का इंतजार करना इसके लायक हो सकता है. अधिक बजट-फ्रेंड ऑप्शन के लिए, iPhone 13, iPhone 14 से बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. यह ध्यान रखना जरुरी है कि iPhone 13 दो साल पुराना 5G स्मार्टफोन है, फिर भी यह iPhone 14 के समान फीचर्स प्रदान करता है. इसका मतलब है कि आपको उसके जैसा ही परफॉरमेंस भी देखने को मिलेगा. उनका कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी लाइफ और चिपसेट एक जैसा है। डिज़ाइन Apple के हाल के मॉडल, iPhone 11 के जैसा ही बना हुआ है.

Flipkart पर मिल रहे जबरदस्त डील्स

संक्षेप रूप से समझा जाए तो लागत के प्रति जागरूक यूजर्स iPhone 13 का ऑप्शन चुन सकते हैं, जबकि लगभग 80,000 रुपये या उससे अधिक के बजट वाले लोगों के लिए iPhone 15 का इंतजार करना सार्थक हो सकता है. इसके अतिरिक्त, कुछ व्यक्ति तुरंत iPhone 13 नहीं खरीदने का ऑप्शन चुन सकते हैं, क्योंकि iPhone 15 के लॉन्च के बाद भी कीमतें समान रहने की उम्मीद है. Apple आम तौर पर नया मॉडल जारी होने पर पिछले मॉडल की कीमतों में कटौती की घोषणा करता है. वर्तमान में, Apple स्टोर पर iPhone 14 की ऑफिशियल कीमत 79,900 रुपये है, जबकि iPhone 13, 69,900 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन, Flipkart दोनों iPhone पर भारी छूट दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version