SBI SOVA Virus Alert: आज के दौर में हम सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्सन सुविधा का इस्तेमाल तो करते ही हैं. चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग के लिए हो या फिर किसी किराने की दुकान पर पेमेंट करना हो यह सर्विस हमारे लिए काफी काम की साबित होती है. हाल ही में SBI ने एक अलर्ट जारी किया है जिसमे उन्होंने यूजर्स को SOVA वायरस के बारे में अलर्ट किया है. बता दें SOVA वायरस आपके स्मार्टफोन से निजी डेटा को चुराने की क्षमता रखता है और आपके बैंक अकाउंट को पूरी तरह से खाली भी कर सकता है. अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल करते हैं तो इस वायरस से जुड़ी कुछ बातें आपके लिए जाननी बेहद जरुरी है.
SOVA वायरस एक ऐसा वायरस है को कि आपके स्मार्टफोन में मैसेज या फिर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के माध्यम से घुसता है और आपको अपना शिकार बनाता है. इस वायरस का शिकार आप तब होते हैं जब किसी अनजान लिंक पर क्लिक करते हैं. मुख्य तौर पर यह जो लिंक है वह SOVA वायरस के तरफ से ही शेयर किया जाता है. जानकारी के लिए बता दें पहली बार यह वायरस दुनिया के सामने साल 2021 के सितम्बर के महीने में आयी थी. यह वायरस पहले आपके स्मार्टफोन में घुसता है, उसके बाद आपके स्मार्टफोन से निजी जानकारियों को चुराता है. इस जानकारी का इस्तेमाल यह वायरस आपके बैंक अकाउंट को खाली करने के लिए करता है.
अगर आप इस वायरस से बचना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का पता होना बेहद जरुरी है. ध्यान रखें किसी भी अनजान साइट या फिर ऐप डेवेलपर के द्वारा बनाये गए ऐप्स को डाउनलोड न करें. किसी भी फ्री ऐप को डाउनलोड करने से पहले उस ऐप की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. अपने स्मार्टफोन के गैलरी, कीबोर्ड और मैसेज का एक्सेस किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को न दें. ऐसा करना आपके लिए बेहद नुकसानदायी साबित हो सकता है. किसी भी ट्रायल ऐप को डाउनलोड करने से बचें और इसके साथ ही ऑनलाइन प्लैटफॉर्म में शेयर किये गए लिंक्स का इस्तेमाल फाइल्स को डाउनलोड करने के लिए भूलकर भी न करें. सबसे जरुरी बात जब भी आप किसी ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करें और उस समय आपके स्क्रीन पर Uncheck Third Party Installation का ऑप्शन दिखाई दे तो उसे इंस्टॉल करने से बचें.