26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

SBI News: भारतीय स्टेट बैंक लाया जबरदस्त ऑफर, 50% छूट के साथ जमकर करें शॉपिंग

SBI News, YONO Super Saving Days: अगर आप एसबीआई के बैंकिंग ऐंड लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के यूजर हैं, तो बंपर डिस्काउंट पर खरीदारी करने का मौका आपका इंतजार कर रहा है. दरअसल, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने योनो यूजर्स के लिए YONO Super Saving Days स्कीम लेकर आ रहा है, यह 4 फरवरी से शुरू होकर 7 फरवरी तक चलेगी. इस ऑफर के तहत YONO यूजर्स विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

SBI News, YONO Super Saving Days: अगर आप एसबीआई के बैंकिंग ऐंड लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के यूजर हैं, तो बंपर डिस्काउंट पर खरीदारी करने का मौका आपका इंतजार कर रहा है. दरअसल, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने योनो यूजर्स के लिए YONO Super Saving Days स्कीम लेकर आ रहा है, यह 4 फरवरी से शुरू होकर 7 फरवरी तक चलेगी. इस ऑफर के तहत YONO यूजर्स विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं.

कई कैटेगरीज में मिलेंगे ऑफर्स

नये साल पर योनो सुपर सेविंग डेज के तहत यूजर्स को शानदार ऑफर इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निचर, ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, अमेजन पर ऑनलाइन शॉपिंग समेत अन्य कई कैटेगरी में मिलेगा. लगभग 3.45 करोड़ से अधिक यूजर्स को इस ऑफर का लाभ मिलेगा. योनो से इसके लिए अमेजन, ओयो, पेपरफ्राई, सैमसंग और यात्रा समेत टॉप मर्चेंट से भागीदारी की है. फिलहाल 100 से अधिक मर्चेंट ने योनो के साथ भागीदारी की है. भारतीय स्टेट बैंक का जबरदस्त ऑफर देने से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

किस आइटम पर कितना कैशबैक

योनो सुपर सेविंग डेज में ग्राहक ओयो के साथ होटल बुकिंग पर 50 फीसदी तक की छूट हासिल कर सकते हैं. वहीं, योनो यूजर्स को पेपरफ्राई से फर्निचर खरीदने पर 7 फीसदी अतिरिक्त छूट और अमेजन से चुनिंदा कैटेगरी की खरीदारी पर 20 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा, सैमसंग मोबाइल, टैबलेट और वॉचेज पर 15 फीसदी की छूट मिलेगी. साथ ही अन्य एक्सक्लूसिव फायदा मिलेगा. वहीं, यात्रा डॉट कॉम के साथ फ्लाइट बुकिंग पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी.

वैलेंटाइन वीक से पहले ऑफर

युवाओं में वैलेंटाइन वीक का काफी क्रेज होता है. ऐसे में शॉपिंग करने वाले युवाओं के लिए एसबीआई YONO का ये ऑफर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. SBI का कहना है कि योनो सुपर सेविंग डेज के तहत ग्राहकों को अच्छे ऑफर और छूट के साथ अपनी जरूरत की खरीदारी करने का मौका मिलेगा. इस शॉपिंग कार्निवाल को विशेष रूप से योनो यूजर्स के लिए ही डिजाइन किया गया है. बताते चलें कि केवल 3 साल में योनो के 7.4 करोड़ डाउनलोड हो गए हैं और 3.45 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं.

Also Read: Andy Jassy कौन हैं, जिन्हें Amazon के CEO का पद सौंप रहे हैं Jeff Bezos ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel