WhatsApp Trick: बिना ग्रुप बनाये कई यूजर्स को एक साथ ऐसे भेजें मैसेज
how to send messages to multiple users of WhatsApp without creating group पर्सनल चैट के लिए लोग फेसबुक से ज्यादा व्हाट्सऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, व्हाट्सएप अब फेसबुक का ही पार्ट है. इंस्टेंट मैसेजिंग के इस्तेमाल से आजकल लोग पर्सनल चैट के अलावा बिजनेस भी चला रहे हैं. लोग ग्रुप के जरिये अपने प्रोडक्ट, कंपनी व अपने प्रोफाइल की ब्रैंडिंग कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग मस्ती और फैमिली व दोस्तों से जुड़े रहने के लिए इन ग्रुप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
How to Send Messages to multiple users of WhatsApp without creating group : पर्सनल चैट के लिए लोग फेसबुक से ज्यादा व्हाट्सऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, व्हाट्सऐप अब फेसबुक का ही पार्ट है. इंस्टेंट मैसेजिंग के इस्तेमाल से आजकल लोग पर्सनल चैट के अलावा बिजनेस भी चला रहे हैं. लोग ग्रुप के जरिये अपने प्रोडक्ट, कंपनी व अपने प्रोफाइल की ब्रैंडिंग कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग मस्ती और फैमिली व दोस्तों से जुड़े रहने के लिए इन ग्रुप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
हालांकि, आपने यह भी देखा होगा कि अगर आपका उनके ग्रुप, ब्रैंड या कंपनी से कोई वास्ता नहीं रहता है तो आप ग्रुप से लेफ्ट कर जाते हैं. वहीं, कुछ लोग लगातार आ रहे मैसेज से परेशान होकर भी ग्रुप म्यूट कर देते हैं. और कई लोग लगातार आ रहे मैसेज के कारण अपनी बात लोगों तक पहुंचा भी नहीं पाते. ऐसे में व्हाट्सऐप में मौजूद एक अन्य फीचर के जरिये भी आप लोगों तक अपनी बातों को पहुंचा सकते हैं.
जैसा कि आपको ज्ञात हो कि सुरक्षा कारणों से व्हाट्सऐप ने कई ग्रुप्स में एक साथ मैसेज भेजने के प्रक्रिया को कम कर दिया था. अब एक साथ केवल पांच लोगों या ग्रुप में मैसेज भेजा जा सकता है. ऐसे में आप प्रतिदिन गुड मार्निंग या गुड नाइट जैसे अन्य मैसेज कई लोगों को एक साथ भेज सकते हैं. इससे आप अपनों से कनेक्ट रहेंगे और सबसे बड़ी बात है कि आपको इसके लिए कोई ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं.
Also Read: Telegram लेकर आया नये फीचर्स, WhatsApp को देगा जोरदार टक्कर…
व्हाट्सऐप का यह फीचर ब्रॉडकास्ट के नाम से मौजूद होगा. आप इस फीचर के इस्तेमाल से एक साथ 256 लोगों को मैसेज भेज सकते हैं. तो आइये जानते हैं आप व्हाट्सऐप के इस फीचर का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
एंड्रॉयड पर ऐसे करें –
-
इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप खोलना होगा और एप्प विंडो में उपर दिख रहे चैट पर क्लिक करें
-
अब मुख्य स्क्रीन के उपर में दायें साइड दिख रहे तीन वर्टिकल डॉट में क्लिक करें
-
इसमें आपको New Broadcast का ऑप्शन दिख रहा होगा, जिसमें क्लिक करते ही
-
आपको उन सभी नामों को सलेक्ट करना होगा जिन्हें आप मैसेज भेजना चाहते हैं
-
जैसे ही लिस्ट बना लेंगे तो नीचे में दांयीं ओर आपको हरे रंग के टिक मिलेगा जिस पर आपको टैप करना होगा
-
टैप करते ही आपका न्यू ब्रॉडकॉस्ट मैसेज ग्रुप तैयार हो जायेगा जहां आप एक साथ मैसेज ड्रॉप कर सकते हैं