14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

E-commerce सेक्टर को लेकर आयी यह गुड न्यूज, पढ़कर खुशी से झूम उठेंगे आप

आगामी त्योहारी मौसम में ग्राहकों को बेहतर खरीदारी अनुभव देने की तैयारी में लगे ई-कॉमर्स उद्योग में साल 2023 की दूसरी छमाही में सात लाख अस्थायी रोजगार पैदा होने की संभावना है.

E-commerce Job Alert : कोरोना महामारी के बाद देश में ऑनलाइन खरीदारी का चलन बहुत बढ़ चुका है. यही कारण है कि ई-कॉमर्स सेक्टर दिनोंदिन ग्रो करता जा रहा है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2027 तक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म के जरिये खरीदारी करने वालों की संख्या 450 मिलियन तक पहुंच जाएगी. जबकि 2022 में संख्या 2 अरब 14 करोड़ ही थी.

आगामी त्योहारी मौसम में ग्राहकों को बेहतर खरीदारी अनुभव देने की तैयारी में लगे ई-कॉमर्स उद्योग में साल 2023 की दूसरी छमाही में सात लाख अस्थायी रोजगार पैदा होने की संभावना है. एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है. अपने ग्राहकों के लिए भर्तियां करने वाली कंपनी टीमलीज सर्विसेज ने एक रिपोर्ट जारी कर यह अनुमान जताया.

Also Read: Amazon ने मिलाया ICAR से हाथ, किसानों के सशक्तीकरण के लिए यह काम करने जा रहा E-Commerce प्लैटफॉर्म

रिपोर्ट के अनुसार, देश की ई-कॉमर्स कंपनियां त्योहारों के आगामी मौसम को देखते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहने के लिए अस्थायी कर्मचारियों की भर्तियां कर रही हैं. इससे दूसरी छमाही में लगभग सात लाख अस्थायी नौकरियां पैदा होने की संभावना है. कंपनी ने कहा कि इस साल त्योहारी सीजन में भर्तियों में पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है. त्योहारी मौसम के लिए भर्तियों का सिलसिला जुलाई से शुरू हो चुका है.

अस्थायी कर्मियों की मांग त्योहारी सीजन में लगातार बढ़ती रही है. ऐसा सिर्फ बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई जैसे महानगरों में ही नहीं बल्कि वड़ोदरा, पुणे और कोयम्बटूर जैसे अपेक्षाकृत छोटे शहरों में भी देखा जाता है.

Also Read: Meesho बना सबसे तेजी से बढ़ता शॉपिंग ऐप, डाउनलोड की संख्या 50 करोड़ के पार

टीमलीज सर्विसेज के उपाध्यक्ष एवं कारोबार प्रमुख बालसुब्रमण्यन ए ने कहा, पिछले पांच वर्षों में हमने अस्थायी कामगारों के लिए मांग में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की बढ़त देखी है. यह सिलसिला अगले दो-तीन साल तक बने रहने की संभावना है.

ई-कॉमर्स क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2021 के बाद गतिशील रूप से विकसित होते हुए देशों के अनुसार विभिन्न नौकरियों के लिए एक बड़ी अवसरों की संख्या प्रदान की है. ई-कॉमर्स क्षेत्र में उपलब्ध नौकरियों की संख्या बदलती रहती है. ई-कॉमर्स क्षेत्र में कुछ नौकरियां उदाहरण के तौर पर निम्नलिखित हो सकती हैं-

Also Read: Fake Rating की सेटिंग ई-कॉमर्स कंपनियों पर पड़ेगी भारी, गाइडलाइंस जारी, नये नियम इस दिन से होंगे लागू

वेबसाइट डेवलपर्स और डिजाइनर : ई-कॉमर्स कंपनियों में वेबसाइट डेवलपमेंट और डिजाइन के लिए नौकरियां उपलब्ध होती हैं.

ई-कॉमर्स मैनेजर : इस पद पर व्यापार विकास, उत्पादन, बिक्री, मार्केटिंग, और ग्राहक सेवा से संबंधित कार्य होते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव : ई-कॉमर्स कंपनियों में उत्पाद विज्ञापन, सामाजिक मीडिया प्रबंधन, ईमेल मार्केटिंग, और वेब प्रचार के लिए नौकरियां मिल सकती हैं.

लॉजिस्टिक्स और वितरण : ई-कॉमर्स कंपनियों में उत्पादों की गतिविधियों, शिपिंग, पैकेजिंग, और वितरण से संबंधित नौकरियां होती हैं.

ग्राहक सहायता एजेंट : उत्पाद खरीदने, विक्रय, और ग्राहक समस्याओं का समाधान करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों में ग्राहक सहायता एजेंट की नौकरियां होती हैं.

ध्यान देने वाली बात है कि ई-कॉमर्स क्षेत्र नौकरियों की संख्या के साथ साथ इसमें काम करने के लिए अनुभव और क्षेत्र के विकास के अनुसार वेतन स्तर भी बदलता रहता है.

Also Read: Amazon Flipkart Meesho की फेस्टिव सेल को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, इन शहरों में दोगुना हुआ कस्टमर बेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें