Loading election data...

Mobile App: शेयरचैट ने मौज के लिए टी-सीरीज के साथ किया म्यूजिक लाइसेंसिंग का सौदा

T-Series, ShareChat, Moj, Bhushan Kumar T-Series, T-Series ShareChat collaboration, T-Series ShareChat partnership, Berges Y Malu ShareChat, Neeraj Kalyan T-Series, T-Series, TikTok: भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ने कहा है कि उसने भारत की सबसे बड़ी संगीत कंपनी टी-सीरीज के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत उसे अपने संगीत प्लेटफॉर्म पर टी-सीरीज के गानों के इस्तेमाल का लाइसेंस मिलेगा.

By Agency | August 28, 2020 10:48 PM

T-Series, ShareChat, Moj, Bhushan Kumar T-Series, T-Series ShareChat collaboration, T-Series ShareChat partnership, Berges Y Malu ShareChat, Neeraj Kalyan T-Series, T-Series: नयी दिल्ली : भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ने कहा है कि उसने भारत की सबसे बड़ी संगीत कंपनी टी-सीरीज के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत उसे अपने संगीत प्लेटफॉर्म पर टी-सीरीज के गानों के इस्तेमाल का लाइसेंस मिलेगा.

बयान में कहा गया कि इस गठजोड़ से शेयरचैट और उसके शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म मौज पर उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा. शेयरचैट और मौज के 18 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता अब टी-सीरीज के गीतों को सुन सकेंगे और खुद भी टी-सीरीज के वीडियो अपलोड कर सकते हैं.

संगीत लाइसेंस के क्षेत्र में शेयरचैट की यह पहली साझेदारी है. शेयरचैट के निदेशक बर्जेस वाई मालू ने कहा कि टी-सीरीज के साथ साझेदारी से हमारे उपयोगकर्ताओं को शेयरचैट और मौज पर टी-सीरीज के हजारों गीतों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने कहा कि यह गठजोड़ कंपनी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बीच एक नई शुरुआत है.

Next Article

Exit mobile version