WWW 31st Birthday: इंटरनेट लड़कियों और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं, WWW बनानेवाले ने दुनिया को दी चेतावनी
Sir Tim Berners Lee's Open Letter on WWW Birthday: www यानी वर्ल्ड वाइड वेब (world wide web) आज 31 साल का हो गया है. इस मौके पर वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक ने ऑनलाइन एब्यूज (online abuse, इंटरनेट के दुरुपयोग) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI, एआई) के खतरे को लेकर चेतावनी दी है.
Sir Tim Berners Lee’s Open Letter on WWW Birthday: www यानी वर्ल्ड वाइड वेब (world wide web) आज 31 साल का हो गया है. जी हां, हर साल 12 मार्च को ‘डबल्यूडबल्यूडबल्यू’ का जन्मदिवस मनाया जाता है, क्योंकि 12 मार्च 1989 को ही सर टिम बर्नर्स ली (Tim Berners Lee) ने अपने बॉस को एक प्रपोजल दिया था, जिसका नाम इंफॉरमेशन मैनेजमेंट: अ प्रपोजल (information management : a proposal).
‘डबल्यूडबल्यूडबल्यू’ के 31 साल पूरे होन के इस मौके पर वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक ने ऑनलाइन एब्यूज (online abuse, इंटरनेट के दुरुपयोग) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI, एआई) के खतरे को लेकर चेतावनी दी है.
सर टिम बर्नर्स ली ने वेब के दुरुपयोग को लेकर एक खुला खत लिखा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ ऑनलाइन एब्यूज और भेदभाव को लेकर पूरी दुनिया को चेतावनी दी है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि महिलाओं, लड़कियों और समलैंगिक समुदाय को ऑनलाइन तमाम तरह की धमकियां मिलती हैं जिसमें एआई का पूरा हाथ है.
सभी महिला और पुरुषों के इस मुद्दे पर सोचना चाहिए. लैंगिक समानता और महिला अधिकार एक बेहतर समाज के लिए जरूरी हैं. इसके अलावा उन्होंने एक आंकड़ा भी शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में इंटरनेट के प्रयोग में महिला और पुरुषों के बीच कितना अंतर है.
कहते हैं आंकड़े
वर्ल्ड वाइड वेब फाउंडेशन (worldwide web foundation) के आंकड़ों के अनुसार, इंटरनेट के उपयोग में महिलाएं काफी पीछे हैं. फाउंडेशन ने दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों के आंकड़े साझा किये हैं. जिसके अनुसार महिलाओं और पुरुषों में यूज गैप की जानकारी साझा की गई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण एशिया में 18% महिलाएं ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं. वहीं दक्षिण पूर्व एशिया में 60%, पूर्वी एशिया में 83% और मध्य एशिया 57% महिलाएं ही इंटरनेट का प्रयोग करती हैं. इन इलाकों में महिलाओं से ज्यादा पुरुष इंटरनेट का प्रयोग करते हैं.