12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skoda लायी शानदार माइलेज वाली नयी कार Rapid Rider Plus

skoda rapid rider plus launch, skoda rapid rider plus features, skoda rapid rider plus price, new car, car and bike news, utility news: स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने अपनी सेडान रैपिड का नया संस्करण 'रैपिड राइडर प्लस' (Skoda Rapid Rider Plus) जारी की है. इसकी शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Skoda Rapid Rider Plus launch, features, price, mileage: स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) ने अपनी सेडान रैपिड का नया संस्करण ‘रैपिड राइडर प्लस’ (Skoda Rapid Rider Plus) जारी की है. इसकी शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नयी Skoda Rapid Rider Plus BS-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप तैयार की गयी है. इसमें एक लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है.

Skoda Auto India के ब्रांड निदेशक जैक होलिस ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में अपनी नयी रैपिड टीएसआई सीरीज (Skoda Rapid TSI) पेश की है. इसमें 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन है.

कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 18.97 किलोमीटर का फासला तय कर सकती है. इसके अलावा कार में दो एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, पीछे की तरफ पार्किंग में काम करने वाले सेंसर इत्यादि भी उपलब्ध हैं.

Also Read: 2020 Maruti Dzire: मारुति ने नये अवतार में पेश की 6 लाख रुपये से सस्ती डिजायर

Skoda Rapid Rider Plus सेडान में बड़ा टचस्क्रीन सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसके जरिए नेविगेशन जैसे फीचर्स आदि को इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर कंट्रोल किया जा सकता है.

Skoda Rapid Rider Plus बाजार में चार कलर ऑप्शंस- Candy White, Carbon Steel, Brilliant Silver और Toffee Brown में आयेगी.

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Skoda Octavia को CNG वेरिएंट में पेश किया था. यह ऑटोमैटिक कन्‍वर्जन पर चलती है. यानी कार को CNG से पेट्रोल पर लाने के लिए ड्राइवर को कुछ नहीं करना होता है.

नयी Skoda Octavia में G-TEC CNG 1.5 पीएसआई इंजन दिया गया है. हालांकि भारत में इसकी लॉन्चिंग कब होगी, इस बात की जानकारी आनी अभी बाकी है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें