18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skoda Kodiaq की बुकिंग फिर शुरू, जानिए इस पॉपुलर कार में क्या है खास

नयी स्कोडा कोडिएक एसयूवी के लिए बुकिंग राशि 50,000 रुपये है. एसयूवी को देश भर में कंपनी के डीलरों के पास बुक किया जा सकता है.

Skoda Kodiaq Booking: वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने बुधवार को अपनी एसयूवी कोडिएक की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है. इसकी आपूर्ति अगले साल जनवरी-मार्च में होनी है. कंपनी ने इससे पहले इस साल जनवरी में इस मॉडल के लिए बुकिंग शुरू की थी. वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा कि कोडिएक की कीमत 37.49 लाख रुपये से शुरू है.

नयी स्कोडा कोडिएक एसयूवी के लिए बुकिंग राशि 50,000 रुपये है. एसयूवी को देश भर में कंपनी के डीलरों के पास बुक किया जा सकता है. कोडिएक के तीन संस्करणों की कीमत क्रमश: 37.49 लाख रुपये, 38.49 लाख रुपये और 39.99 लाख रुपये है. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि हम वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए बुकिंग शुरू कर रहे हैं, आगे के लिए बुकिंग चरणबद्ध तरीके से खोली जाएगी.

Also Read: Skoda Kushaq Monte Carlo; स्वेटर के बाद अब मॉन्टे कार्लो की कार भी आ गई, जानें क्या है नया अपडेट
2022 Skoda Kodiaq में आये नये बदलाव

2022 Skoda Kodiaq पेट्रोल वेरिएंट में आयी है. नयी स्कोडा कोडिएक एसयूवी में आये बदलाव की बात करें, तो इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं. इसके फ्रंट में बड़ी ग्रिल दी गई है. साथ ही, नये स्टाइल में बंपर भी दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने पतली एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया है. इस एसयूवी कार में सनरूफ भी है. इसमें थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर्स दिये गए हैं. इसमें 12 स्पीकर दिये गए हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: 2022 Skoda Kodiaq SUV: 7.8 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ लेगी स्कोडा की नयी कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें