Skoda Kushaq Monte Carlo: स्कोडा कुशाक एसयूवी का नया मोंटे कार्लो एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

New Skoda Kushaq Car: एक लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले कुशाक मोंटे कार्लो संस्करण की शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है जबकि इसके ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 17.69 लाख रुपये है.

By Agency | May 9, 2022 5:48 PM
an image

Skoda Kushaq Monte Carlo Price: वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी मध्यम आकार की एसयूवी कुशाक का मोंटे कार्लो संस्करण पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये है. कंपनी ने बताया कि एक लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले कुशाक मोंटे कार्लो संस्करण की शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है जबकि इसके ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 17.69 लाख रुपये है. वहीं 1.5 लीटर इंजन वाले संस्करण की कीमत 17.89 लाख रुपये और इस क्षमता वाले ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 19.49 लाख रुपये रखी गई है.

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि कुशाक मोंटे कार्लो संस्करण कंपनी की मोटरस्पोर्ट एवं रैली क्षमता को दर्शाता है. उन्होंने कहा, मोंटे कार्लो संस्करण अपनी स्टाइल, खासियत एवं शानदार क्षमता के दम पर स्कोडा के स्पोर्टी रवैये को लेकर आता है. कंपनी को उम्मीद है कि अपनी खासियत के दम पर मोंटे कार्लो संस्करण का अनुपात उसकी कुल बिक्री में 10 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. स्कोडा फिलहाल कुशाक की करीब 2,500-3,000 इकाइयों की बिक्री हर महीने भारतीय बाजार में कर रही है. हॉलिस ने कहा कि हाल ही में पेश की गई सेडान स्लाविया को भी ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और हर महीने करीब 2,500-3,000 इकाइयों की बिक्री हो रही है.

Also Read: 2022 Skoda Kodiaq SUV: 7.8 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ लेगी स्कोडा की नयी कार

Exit mobile version