Loading election data...

Skoda की यह शानदार SUV आ रही पावरफुल इंजन के साथ, जानिए कब होगी लॉन्‍च

Skoda, SUV Kushaq: ऑटो मैन्यूफैक्चरर Skoda अपने मिड साइज SUV Kushaq की पेशकश 2021 की दूसरी तिमाही में करेगी, जो फॉक्सवैगन समूह की इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत विकसित पहली गाड़ी है. स्कोडा ऑटो इंडिया के अनुसार, स्कोडा कुशाक की पेशकश के साथ कई अन्य वाहनों को बाजार में उतारने का रास्ता साफ होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2021 6:57 PM

Skoda, SUV Kushaq: ऑटो मैन्यूफैक्चरर Skoda अपने मिड साइज SUV Kushaq की पेशकश 2021 की दूसरी तिमाही में करेगी, जो फॉक्सवैगन समूह की इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत विकसित पहली गाड़ी है. स्कोडा ऑटो इंडिया के अनुसार, स्कोडा कुशाक की पेशकश के साथ कई अन्य वाहनों को बाजार में उतारने का रास्ता साफ होगा.

ऑटो विनिर्माता स्कोडा ने कहा है कि वह अपने मध्यम आकार के एसयूवी स्कोडा कुशाक की पेशकश 2021 की दूसरी तिमाही में करेगी, जो फॉक्सवैगन समूह की इंडिया 2.0 परियोजना के तहत विकसित पहली गाड़ी है.

स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि स्कोडा कुशाक की पेशकश के साथ कई अन्य वाहनों को बाजार में उतारने का रास्ता साफ होगा, जिन्हें अगले 18 महीनों में पेश किया जाना है.

Also Read: Tata Safari SUV आ रही नये अवतार में, लॉन्चिंग इसी महीने, जानें डीटेल्स

कंपनी ने बताया कि नयी पेशकश स्थानीय एमक्यूबी ए0 इन मंच पर आधारित पहली गाड़ी होगी और कोडियाक, कारोक और कामीक जैसी कंपनी की प्रीमियम एसयूवी जैसा अनुभव देगी. कंपनी ने बताया कि कुशाक को 2021 की दूसरी तिमाही तक पेश किया जाएगा.

इसमें L Shaped LED टेल लैंप्‍स, 17 inch के diamond cut alloy wheels और 9.2 inch touchscreen infotainment system और ABS दिया गया है. इसमें BS VI पेट्रोल इंजन दिए होंगे. बेस वैरिएंट में 1 लीटर का TSI Engine लगा होगा, जो 110 एचपी पावर और 175 Nm टॉर्क जनरेट करता है.

स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि नयी स्कोडा कुशाक बेहतरीन डिजाइन, बेजोड़ प्रदर्शन, बेहतर निर्माण गुणवत्ता, आकर्षक कीमत और उन्नत सुरक्षा जैसी विशेषताओं से लैस है.

Also Read: Toyota Fortuner नये अंदाज में आयी, यहां जानें कीमत और फीचर्स

Next Article

Exit mobile version