15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कोडा की सबसे सस्ती कार स्लाविया मैट भारत में की गई लॉन्च, कीमत मात्र 15 लाख 52 हजार रुपये

स्कोडा स्लाविया मैट ए़डिशन मिडसाइज सेडान मैट कार्बन स्टील कलर ऑप्शन में है. इसके डोर हैंडल्स और विंग मिरर्स ग्लॉस ब्लैक कलर में है. वहीं, फ्रंट ग्रिल और विंडो के चारों तरफ क्रोम एक्सेंट दिखते हैं. हाल ही में स्कोडा ऑटो ने स्लाविया के टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम में पावर्ड फ्रंट सीट्स की सुविधा दी है.

नई दिल्ली : स्कोडा इंडिया ने भारत के कार बाजार में टॉप सेलिंग कार स्लाविया मैट एडिशन को लॉन्च कर दिया है. उसकी यह नई कार प्रीमियम कलर में काफी आकर्षक दिखाई देती है. कंपनी की ओर से इस नई कार की एक्स-शोरूम के लिए शुरुआती कीमत 15 लाख 52 हजार रुपये तय की गई है. कंपनी की ओर से स्लाविया मैट के दो वेरिएंट्स पेश किए गए है. इसमें 1.0 लीटर टीएसआई मैनुअल वेरिएंट ऑटोमैटिक वेरिएंट शामिल हैं. स्लाविया मैट के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.72 लाख रुपये है.

स्कोडा स्लाविया मैट ए़डिशन : कलर ऑप्शन

स्कोडा स्लाविया मैट ए़डिशन मिडसाइज सेडान मैट कार्बन स्टील कलर ऑप्शन में है. इसके डोर हैंडल्स और विंग मिरर्स ग्लॉस ब्लैक कलर में है. वहीं, फ्रंट ग्रिल और विंडो के चारों तरफ क्रोम एक्सेंट दिखते हैं. हाल ही में स्कोडा ऑटो ने स्लाविया के टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम में पावर्ड फ्रंट सीट्स की सुविधा दी है, जिसे मैट एडिशन में भी एडॉप्ट किया गया है.

स्कोडा स्लाविया मैट ए़डिशन के फीचर्स

स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन में रेगुलर स्लाविया स्टाइल वेरिएंट की तरह ही सारे फीचर्स दिए गए हैं. स्लाविया मैट एडिशन में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेदरेट अपहॉल्स्ट्री, ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, 6 एयरबैग्स समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं.

Also Read: स्कोडा ऑटो आैर फॉक्सवैगन ने पुणे में शुरू किया नया टेक्नोलाॅजी सेंटर, 250 इंजीनियरों को मिलेगा रोजगार

स्कोडा स्लाविया मैट ए़डिशन का मुकाबला

भारत के कार बाजार में स्कोडा स्लाविया मैट ए़डिशन को काफी सारे वेरिएंट में पेश किया गया है. इनकी एक्स शोरूम कीमतें 10.89 लाख रुपये से शुरू होकर 19.12 लाख रुपये तक जाती है. स्कोडा स्लाविया का मिडसाइज सेडान सेगमेंट में हुंडई वरना, फॉक्सैगन वर्चुस और मारुति सुजुकी सिआज से मुकाबला है.

Also Read: Car Comparison : हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया या फिर फॉक्सवैगन वर्टस, आपके लिए कौन सी है बेस्ट? जानें

स्कोडा स्लाविया सेडान का स्पेसिफिकेशन

  • प्राइस : स्कोडा इंडिया ने स्लाविया सेडान की कीमतों में बदलाव किया है. कंपनी की ओर से कीमतों में बदलाव किए जाने के बाद एक्स-शोरूम में स्कोडा स्लाविया की कीमत 10.89 लाख से शुरू होती है और 18.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है.

  • वेरिएंट: भारत के कार बार में स्कोडा स्लाविया चार वेरिएंट एक्टिव, एम्बिशन, एम्बिशन प्लस और स्टाइल में उपलब्ध है.

  • सीटिंग कैपेसिटी: यह 5 सीटर कार है जिसमें पांच पैसेंजर्स बैठ सकते हैं.

Also Read: PHOTO : भारत में आने वाली 2024 स्कोडा कोडियाक के सेकेंड जेनरेशन से उठा पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च

  • कलर: स्लाविया कार पांच कलर ऑप्शंस: क्रिस्टल ब्लू, टॉर्नेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलिएंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट में आती है. स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन को नए लावा ब्लू शेड में उतारा गया है.

  • बूट स्पेस: इस गाड़ी में 521 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

  • इंजन स्पेसिफिकेशन : स्कोडा की इस नई सेडान कार में कुशाक वाले इंजन ऑप्शन: 1.0 लीटर टीएसआई (115 पीएस/178 एनएम) (6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑप्शनल के साथ) और 1.5 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) (6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑप्शनल के साथ) दिए गए हैं.

  • फीचर्स: इस 5 सीटर कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलैस फोन चार्जिंग, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

  • सेफ्टी फीचर: पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं.

  • मुकाबला: भारत के कार बाजार में स्कोडा स्लाविया का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वरना से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें