Safest Car: स्‍कोडा की यह कार सुरक्षा कवच है! क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

Skoda Slavia सेडान ने हाल ही में ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 में से पूरे 5-स्टार स्कोर किये हैं. यह स्लाविया को ग्लोबल NCAP द्वारा परीक्षण की गई अब तक की सबसे सुरक्षित कार बनाता है.

By Rajeev Kumar | April 9, 2023 10:44 AM

Skoda Slavia Safest Car: स्कोडा स्लाविया सेडान (Skoda Slavia sedan) ने हाल ही में किये गए ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 में से पूरे 5-स्टार स्कोर किये हैं. यह स्लाविया को ग्लोबल NCAP द्वारा परीक्षण की गई अब तक की सबसे सुरक्षित कार बनाता है.

वाहन कंपनी स्कोडा की सेडान स्लाविया कार ने ग्लोबल एनसीएपी दुर्घटना सुरक्षा परीक्षण में शीर्ष रेटिंग हासिल की है. कंपनी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि घरेलू बाजार में स्कोडा की बिक्री में वृद्धि दर्ज हुई है.

Also Read: Skoda के इलेक्ट्रिक वाहनों की भारत में टेस्टिंग कर रहा Volkswagen Group

स्लाविया में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी नियंत्रण, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेक, चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX माउंट, रेन-सेंसिंग वाइपर, टॉप टीथर एंकर पॉइंट से लैस है. स्लाविया ने अडल्ट सेफ्टी के लिए 34 अंकों में से 29.71 स्कोर किया और इसे अडल्ट सेफ्टी में 5 स्टार मिले हैं. चाइल्ड सेफ्टी के मामले में, सेडान ने सुरक्षा में 5-स्टार पाने के लिए 49 में से 42 अंक प्राप्त किये. यह स्लाविया को सबसे सुरक्षित कार बनाता है.

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने कहा कि कंपनी ने वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में वाहनों की बिक्री में तीन अंकीय वृद्धि दर्ज की है. कंपनी के प्रमुख कार ब्रांड में- स्लाविया, कुशाक और कोडियक शामिल हैं.

उन्होंने कहा, स्कोडा में हमारी रणनीति के हिस्से के रूप में, हमारे ग्राहकों के लिए सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं है. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी दूसरी भारत 2.0 कार स्लाविया को ग्लोबल एनसीएपी सुरक्षा परीक्षण में पांच स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version