13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki को उम्मीद- बढ़ेगा छोटी कार का बाजार

मारुति सुजुकी को आने वाले समय में भारतीय मार्केट में छोटी साइज की गाड़ियों की बिक्री में बढ़त होने की उम्मीद है. कंपनी का मानना है कि कुल घरेलू यात्री वाहन बाजार में घटती हिस्सेदारी के बावजूद छोटी कार खंड की बिक्री संख्या में वृद्धि जारी रहेगी.

Maruti Suzuki News: मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) को उम्मीद है कि कुल घरेलू यात्री वाहन बाजार में घटती हिस्सेदारी के बावजूद छोटी कार खंड की बिक्री संख्या में वृद्धि जारी रहेगी. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. ऐसे वक्त में जब वहनीयता एक प्रमुख चिंता है, जिसके चलते छोटी कार खंड की वृद्धि प्रभावित हुई है, मारुति सुजुकी पहली बार कार खरीदने वालों पर खासतौर से ध्यान दे रही है. ऐसे में कंपनी का फोकस ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों – टियर-2 और टियर-3 शहरों के ग्राहकों पर है.

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बताया- हम मानते हैं कि कुल बिक्री संख्या (छोटी कारों की) में वृद्धि होगी, लेकिन, यात्री वाहनों की कुल संख्या के प्रतिशत के रूप में, जो इस समय 38 प्रतिशत है, इसमें कमी हो सकती है. कुल यात्री वाहनों के बाजार में हैचबैक की हिस्सेदारी लगभग 45-46 प्रतिशत थी, लेकिन पिछले साल यह लगभग 38 प्रतिशत तक गिर गया. दूसरी ओर एसयूवी खंड की हिस्सेदारी बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई और यह सबसे अधिक बिक्री वाला खंड बन गया.

Also Read: Maruti Suzuki के इस मॉडल में आयी खराबी, ठीक करने के लिए वापस मंगाये 5002 युनिट्स

उन्होंने कहा कि यदि आप बिक्री संख्या के लिहाज से देखें तो छोटी कार खंड का आकार अभी भी बहुत बड़ा है. यह पूछने पर कि एमएसआईएल को छोटी कार खंड को लेकर तेजी की उम्मीद क्यों है, श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में भारत की आर्थिक वृद्धि के साथ परिवहन संबंधी जरूरतें भी बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे ग्राहक होंगे, जो पहली बार कार खरीद रहे हैं. पहली बार कार खरीदने वाले होंगे, तो इसका मतलब है कि हैचबैक की मांग बनी रहेगी.

श्रीवास्तव ने कहा कि हम अभी भी प्रति व्यक्ति उच्च डीजीपी वाला देश नहीं हैं, जहां लोग सीधे बड़ी कार या महंगी कार खरीदते हैं. उन्होंने कहा- यही वजह है कि हमें भरोसा है कि इस खंड में मांग मजबूत बनी रहेगी.

Also Read: Maruti Suzuki Brezza को टक्कर देने वाली Toyota की यह SUV मिल रही 60 हजार रुपये सस्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें