15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart TV Sale: टॉप ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी पर यहां मिल रही 1 लाख रुपये तक की छूट, ऐसे पाएं बेस्ट डील

Amazon Bumper Discount on Skywall, Amazon Basics, Philips, TCL smart tv on Heavy price off, get Best Deals: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon अपने ग्राहकों के लिए स्मार्ट टीवी की खरीद पर आकर्षक छूट ऑफर कर रहा है. Amazon इस टॉप ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी पर 63% तक की छूट दे रही है. ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है, जहां स्मार्ट टीवी की खरीद पर 1 लाख रुपये से अधिक तक की बचत कर सकते हैं. आइए जानें क्या हैं टॉप डील्स-

Smart TV Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon अपने ग्राहकों के लिए स्मार्ट टीवी की खरीद पर आकर्षक छूट ऑफर कर रहा है. Amazon इस टॉप ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी पर 63% तक की छूट दे रही है. ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है, जहां स्मार्ट टीवी की खरीद पर 1 लाख रुपये से अधिक तक की बचत कर सकते हैं. आइए जानें क्या हैं टॉप डील्स-

Philips 50 inches 4K Ultra HD LED Smart TV

Philips की 50 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी की कीमत 1,05,990 रुपये है, लेकिन इसे 63 प्रतिशत (66,991 रुपये) की छूट के बाद 38,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं.

Skywall 32-inch HD Ready LED TV

वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन में Skywall की 32 इंच की HD Ready एलईडी टीवी को 13,000 रुपये की छूट के बाद 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस टीवी की वास्तविक कीमत 25,499 रुपये है.

Also Read: Flipkart TV Days: आधे दाम पर घर ले जाएं टॉप ब्रांड्स के टीवी, यहां जानें Best Deal
Amazon Basics 43 inches Fire TV Edition Smart LED TV

Amazon के इन हाउस ब्रांड अमेजन बेसिक्स के 43 इंच के Fire TV Edition स्मार्ट एलईडी टीवी पर विशेष 42% की छूट मिल रही है. इस स्मार्ट टीवी के कीमत 50,000 रुपये है, लेकिन खास छूट के तहत ग्राहक इसे 21,001 रुपये की छूट पर केवल 28,999 में खरीद सकते हैं.

TCL 55 inches AI Smart LED TV

TCL की 55 इंच की AI 4K अल्ट्रा एचडी एंड्राॅयड स्मार्ट एलईडी टीवी पर 52 प्रतिशत की छूट मिल रही है. इस स्मार्ट टीवी के कीमत 1,09,990 रुपये है, लेकिन 57,691 रुपये की छूट पर केवल 52,299 में ग्राहक इसे खरीद सकते हैं. साथ ही, इसमें अतिरिक्त 1,000 रुपये का गिफ्ट कूपन भी दिया जा रहा है.

TCL 65 inch 4K Ultra HD Android Smart QLED TV

TCL की 65 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी एंड्राॅयड स्मार्ट क्यूलेड टीवी पर 53 प्रतिशत की छूट मिल रही है. इस स्मार्ट टीवी के कीमत 1,89,990 रुपये है, लेकिन 1,00,000 रुपये की छूट पर इसे केवल 89,990 में खरीदा जा सकता है.

Also Read: Samsung TV Plus भारत में लॉन्च, FREE में देखें अपने TV और स्मार्टफोन पर 800 से ज्यादा चैनल और OTT कंटेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें