Oppo A76: स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर के साथ आया ओप्पो का नया मिड रेंज स्मार्टफोन, जानें पूरी डीटेल
Oppo A76 Price: नया ओप्पो स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है. इसमें 6.56 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है.
Budget Smartphone : स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A76 लॉन्च कर दिया है. मलेशिया में लॉन्च किया गया ओप्पो ए76 फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रॉसेसर के साथ आया है. इसमें 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. ओप्पो ए76 में 6.56 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. डिवाइस दो कलर ऑप्शन- Glowing Black और Glowing Blue में आया हुआ है.
Oppo A76 Price & Availability
ओप्पो ए76 की कीमत के बारे में बात करें, तो इसे सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है. इसकी कीमत 899 मलेशियन रिंगिट यानी लगभग 16,000 रुपये रखी गई है. इस फोन को ओप्पो की मलेशिया की साइट से खरीदा जा सकेगा. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारत में भी उपलब्ध किया जाएगा.
Oppo A76 Features
ओप्पो ए76 स्मार्टफोन RAM एक्सपैंशन फीचर के साथ आया है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 16MP का है जबकि दूसरा लेंस 2MP का डेप्थ सेंसर वाला है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह हैंडसेट ओप्पो के ग्लो डिजाइन के साथ आता है. फोन में 128GB का स्टोरेज मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Also Read: Vivo लायी 5000mAh की बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, दाम में कम – काम में दम
Oppo A76 Specifications
-
डिस्प्ले : 6.5 इंच की HD+, 720×1612 पिक्सल रिजॉल्यूशन
-
प्रॉसेसर : स्नैपड्रैगन 680
-
रैम : 6 GB
-
इंटर्नल स्टोरेज : 128 GB
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1
-
डुअल रियर कैमरा सेटअप : 13 MP + 2 MP
-
फ्रंट कैमरा : 8 MP
-
बैटरी : 5000 mAh (33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)
-
कनेक्टिविटी ऑप्शंस : 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, USB टाईप-सी पोर्ट, USB OTG, 3.5mm हेडफोन जैक