Smartphone Under 10000 : शानदार खूबियों के साथ आया Vivo का सस्ता स्मार्टफोन, साथ मिलेगा JIO Offer

Smartphone Under 10000 : वीवो ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y12s लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को 10 हजार से कम कीमत में पेश किया है. फोन की खूबियों की बात करें, तो यह हैंडसेट 5000mAh की दमदार बैटरी, HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर जैसे फीचर्स से लैस है. यह स्मार्टफोन ग्लेशियर ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 10:55 AM

Smartphone Under 10000 : वीवो ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo Y12s लॉन्च किया है. कंपनी ने इस फोन को 10 हजार से कम कीमत में पेश किया है. फोन की खूबियों की बात करें, तो यह हैंडसेट 5000mAh की दमदार बैटरी, HD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर जैसे फीचर्स से लैस है. भारत में इस स्मार्टफोन को ग्लेशियर ब्लू और फैंटम ब्लैक कलर में घर लाया जा सकता है.

Vivo Y12s में 6.51 इंच का HD+ हैलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल्स है. फोन के रियर पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दिया गया है. Vivo Y12s में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर, 3 GB रैम + 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 11 पर काम करता है.

Vivo Y12s के फीचर्स

  • Display : 6.51 inch (720×1600)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 439

  • OS : Android 10

  • RAM : 3GB

  • Storage : 32GB

  • Front Camera : 8MP

  • Rear Camera : 13MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

Vivo Y12s की कीमत

Vivo ने Y12s स्मार्टफोन को 9,990 रुपये में उपलब्ध कराया है. लॉन्च ऑफर के तहत वीवो ने बजाज फिनसर्व, होम क्रेडिट, IDFC फर्स्ट बैंक, HDB और पाइन लैब्स के साथ जीरो डाउन पेमेंट का ऑप्शन भी दिया है. इसके साथ ही, रिलायंस जियो (Reliance Jio) ग्राहक वीवो Y12s स्मार्टफोन की खरीद पर 7 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स भी पा सकते हैं.

Also Read: 8GB रैम और धांसू फीचर्स के साथ आया Vivo Y51A स्मार्टफोन, कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप
Also Read: 5,000mAh की बैटरी और चार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Vivo का सस्ता स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Next Article

Exit mobile version