Xiaomi के ये सस्ते स्मार्टफोन हो गए महंगे, जानें नयी कीमत और खूबियां
Smartphone Under 10000: Xiaomi ने फेस्टिव सीजन के बाद अपने दो पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi 9A और Redmi 9A Sport की कीमत में आधिकारिक तौर पर बढ़ोतरी की है. दोनों डिवाइस की नयी कीमतें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India पर अपडेट हो गई हैं.
Xiaomi ने फेस्टिव सीजन के बाद अपने दो पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi 9A और Redmi 9A Sport की कीमत में आधिकारिक तौर पर बढ़ोतरी की है. दोनों डिवाइस की नयी कीमतें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India पर अपडेट हो गई हैं. लेकिन कीमत में वृद्धि के बाद भी दोनों डिवाइस अंडर 10k सेगमेंट (smartphone under 10000) में बरकरार हुए हैं.
Redmi 9A, Redmi 9A Sport new price
शाओमी ने रेडमी 9ए और रेडमी 9ए स्पोर्ट स्मार्टफोन की कीमत में 300 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब रेडमी 9ए का 2GB/32GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये की बजाय 7,299 रुपये की कीमत पर मिलेगा.
वहीं, इसके 3GB/32GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये के बजाय 8,299 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा. वहीं, दूसरी तरफ रेडमी 9ए स्पोर्ट का 2GB/32GB स्टोरेज वेरिएंट 7,299 रुपये और 3GB/32GB स्टोरेज वेरिएंट 8,299 रुपये में उपलब्ध है.
Also Read: सस्ता स्मार्टफोन! TECNO लाया Spark 8 स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां
Redmi 9A specification
Redmi 9A में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, MediaTek Helio G25 चिपसेट, फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट, 13MP का रियर कैमरा, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
Redmi 9A Sport specification
Redmi 9A Sport में 6.53 इंच की एचडी प्लस आईपीएस स्क्रीन, 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो, 1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, MediaTek Helio G25 चिपसेट, एक्सपैंडेबल स्टोरेज सपोर्ट, 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Also Read: Lava Agni 5G: लावा लाया सबसे महंगा स्मार्टफोन, खूबियों में अब भी है सबसे सस्ता