Loading election data...

15,000 रुपये के बजट में Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M21 बेस्ट स्मार्टफोन

Smartphone Under 15000: दमदार फीचर्स वाले किफायती स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखनेवालों के लिए रियलमी और सैमसंग लगातार 15,000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं. Realme Narzo 10 सीरीज, Samsung Galaxy M21 से लेकर Redmi Note 9 Pro और Vivo Z1 Pro तक कई स्मार्टफोन हैं, जो आपको कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2020 1:43 PM
an image

Smartphone Under 15000: दमदार फीचर्स वाले किफायती स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखनेवालों के लिए रियलमी और सैमसंग लगातार 15,000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं. Realme Narzo 10 सीरीज, Samsung Galaxy M21 से लेकर Redmi Note 9 Pro और Vivo Z1 Pro तक कई स्मार्टफोन हैं, जो आपको कम कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देंगे. Realme ने भारत में हाल ही में अपनी यूथ-सेंट्रिक Narzo 10 सीरीज लॉन्च की. वहीं, सैमसंग ने भारतीय बाजार में नया गैलेक्सी एम 21 लॉन्च किया. आइए जानें इनकी खूबियां—

Samsung Galaxy M21 की खूबियां

  • Display : 6.40-inch (2340×1080)

  • Processor : Samsung Exynos 9611

  • OS : Android 10

  • RAM : 4GB

  • Storage : 64GB

  • Front Camera : 20MP

  • Rear Camera : 48MP + 8MP + 5MP

  • Battery : 6000mAh

खूबियों के मामले में गैलेक्सी एम 21 की तुलना सैमसंग गैलेक्सी एम 30 से की जाती है. बस फर्क है तो सिर्फ हाई-रिजॉल्यूशन सेल्फी कैमरा का. वरना गैलेक्सी एम 21 हैंडसेट कम कीमत में सैमसंग गैलेक्सी एम 30 का बढ़िया विकल्प बन कर उभरा है. फीचर्स में दोनों फोन लगभग एक जैसे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि सैमसंग गैलेक्सी एम 21 की कीमत गैलेक्सी एम 30 एस से काफी से कम रखी गई है, जो इसे बेहतर विकल्प बनाता है.

Also Read: 6000mAh बैटरी वाला Samsung का ये शानदार फोन मिल रहा Lowest Ever Price पर

Realme Narzo 10 की खूबियां

  • Display : 6.50-inch (720×1600)

  • Processor : MediaTek Helio G80

  • OS : Android 10

  • RAM : 4GB

  • Storage : 128GB

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 48MP + 8MP + 2MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

Realme ने हाल ही में अपनी Narzo 10 सीरीज लॉन्च की है. Realme Narzo 10 स्मार्टफोन 15,000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा ऑफर है. Realme का हैंडसेट यूथ को टार्गेट कर तैयार किया गया है, इसलिए कंपनी बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस होना ही था. Narzo 10 में MediaTek Helio G80 चिपसेट शामिल है, जो गेम को अच्छी तरह से हैंडल करता है और ऐप लोडिंग और मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस के मामले में भी ठोस है. इस स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ भी बढ़िया है.

Also Read: 64MP कैमरे और 90Hz डिस्प्ले के साथ Realme 7i भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Exit mobile version