21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smartphone Under 5000 : 4,999 रुपये में आया देसी कंपनी का धांसू फोन, जानें डीटेल

Smartphone Under 5000 : मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी कार्बन (Karbonn) ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Karbonn X21 बाजार में उतार दिया है. कार्बन एक्स21 को कंपनी ने एक किफायती फोन के रूप में पेश किया गया है. कार्बन ने इस फोन के लिए 'हर हाथ में स्मार्टफोन' की टैगलाइन दी है. यह स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए खासतौर पर पेश किया गया है, जो कम कीमत में फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं.

Smartphone Under 5000 : मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी कार्बन (Karbonn) ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Karbonn X21 बाजार में उतार दिया है. कार्बन एक्स21 को कंपनी ने एक किफायती फोन के रूप में पेश किया गया है. कार्बन ने इस फोन के लिए ‘हर हाथ में स्मार्टफोन’ की टैगलाइन दी है. यह स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए खासतौर पर पेश किया गया है, जो कम कीमत में फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं.

कार्बन एक्स21 की खूबियां (Karbonn X21 features and specifications)

नये कार्बन एक्स21 की बॉडी प्लास्टिक मैटेरियल की है और इसका रियर पैनल ग्लॉसी है. फोन में 5.45 इंच एचडी+ एलसीडी पैनल है जिसका रेजॉल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल है. स्क्रीन की पिक्सल डेंसिटी 295 पीपीआई है.

फोन में UNISOC SC9863 प्रॉसेसर दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन के साथ आता है. इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. कार्बन के इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ स्क्रीन के ऊपर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है.

फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम, 4G, सिंगल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.2 जैसे सपोर्ट मिलते हैं. फोन का डाइमेंशन 147.5 x 71.8 x 9.35 मिलीमीटर और वजन 160 ग्राम है.

कार्बन एक्स21 की कीमत और उपलब्धता (Karbonn X21 Price and Availability in India)

Karbonn X21 की कीमत भारत में 4,999 रुपये है. यह फोन Flipkart से खरीदा जा सकता है. यह एक्वा ग्रीन और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट पर इस हैंडसेट के बारे में दिये गए डीटेल्स के अनुसार यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: Smartphone Under 8000: 6000mAh बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ आया सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें