2 महीने से ज्यादा चलेगी इस क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन की बैटरी, कीमत 9 हजार से कम
Smartphone Under 9000 : स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपना नया हैंडसेट इनफिनिक्स हॉट 10 (Infinix Hot 10) लॉन्च किया. अब कंपनी ने इसका किफायती 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है.
Smartphone Under 9000 : स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी इनफिनिक्स (Infinix) ने भारतीय बाजार में हाल ही में अपना नया हैंडसेट इनफिनिक्स हॉट 10 (Infinix Hot 10) लॉन्च किया. अब कंपनी ने इसका किफायती वेरिएंट लॉन्च किया है. Infinix Hot 10 को नए 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिये 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 8,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
Infinix Hot 10 स्मार्टफोन भारत में इस महीने की शुरुआत में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया था और अब यह एक नये वेरिएंट में मिलेगा. इस तरह अब यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में मिलेगा.
3 Days to Go! #InfinixHot10 Sale starting at an incredible price of just ₹8,999 on 29th Oct, 12Noon on Flipkart.
Check out here: https://t.co/g9CT9CbLZF pic.twitter.com/8MWt81E2HL
— Infinix India (@InfinixIndia) October 26, 2020
इनफिनिक्स हॉट 10 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स में 5,200mAh बैटरी, मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट और क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल हैं. Hot 10 का 4 जीबी रैम वेरिएंट भी मौजूदा 6 जीबी रैम वेरिएंट की तरह अम्बर रेड, मूनलाइट जेड, ऑब्सीडियन ब्लैक और ओशियन वेव रंगों में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा. आइए जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में –
Also Read: Best Smartphones under 10000 : 10 हजार के अंदर आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन
Infinix Hot 10 के फीचर्स
-
Display : 6.78-inch (720×1640)
-
Processor : MediaTek Helio G70
-
RAM : 4GB, 6GB
-
Storage : 64GB, 128GB
-
OS : Android 10
-
Front Camera : 8MP
-
Rear Camera : 16 + 2 + 2 + Low Light
-
Battery : 5200mAh
Infinix Hot 10 फोन MediaTek Helio G70 के साथ आता है. साथ ही, इसमें HyprEngine Game टेक्नोलॉजी दी गई है. ये फोन DTS ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ आता है. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि फोन XOS 7.0 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है.
Infinix Hot 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का AI कैमरा है. साथ ही Quad LED फ्लैश, मैक्रो लेंस और डेप्थ लेंस शामिल है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है, जो कि वाइड सेल्फी मोड के साथ आता है. इसमें AI HDR भी मौजूद है. फोन का कैमरा सुपर नाइट मोड के साथ आता है.
Infinix Hot 10 में पावर के लिए 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 23 घंटे की वीडियो प्लेबैक, 41 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक, 19 घंटे के गेमिंग टाइम और 66 दिन के स्टैंडबाई टाइम के साथ आती है.