26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Upcoming Smartphones: अगस्त में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स, लिस्ट में OnePlus से लेकर Samsung तक शामिल

upcoming smartphones in august 2023 - अगस्त 2023 में आने वाले स्मार्टफोन में Redmi 12 5G, Motorola G14, Samsung Galaxy F34 5G, Infinix GT 10 Pro, iQoo Z7 Pro 5G, OnePlus Ace 2 Pro, Tecno POVA 5 सीरीज शामिल हैं. हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो इस महीने लॉन्च हो सकते हैं.

Smartphones Launching In August : 2023 के जुलाई महीने में आधे दर्जन से भी ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च हुए. जिन स्मार्टफोन्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, उनमें सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप और फोल्ड 5, मोटोरोला रेजर 40 सीरीज, आईकू Neo 7 प्रो, नथिंग फोन 2 समेत दूसरे मॉडल्स भी शामिल रहे. जुलाई की ही तरह अगस्त का महीना भारत और दुनिया भर में कई स्मार्टफोन के लॉन्च का गवाह बनेगा. अगस्त 2023 में आने वाले स्मार्टफोन जैसे Redmi 12 5G, Motorola G14, Samsung Galaxy F34 5G, Infinix GT 10 Pro, iQoo Z7 Pro 5G, OnePlus Ace 2 Pro, Tecno POVA 5 सीरीज शामिल हैं. हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो इस महीने लॉन्च हो सकते हैं. कुछ के बारे में कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर जानकारी शेयर की है जबकि कुछ लीक्स आधारित हैं.

Redmi 12 5G

1 अगस्त को भारत में Redmi 12 5G लॉन्च होगा. यह चीन का रीब्रांडेड Redmi Note 12R है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप, एक बड़ा 6.79 इंच FHD + 90Hz डिस्प्ले, एक 50MP प्राइमरी कैमरा और मजबूत ग्लास बैक पैनल जैसे फीचर्स से लैस होगा. Redmi 12 4G के साथ इसे लॉन्च किया जाएगा.

Also Read: Latest Smartphone: इस महीने लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की ये रही लिस्ट, जानें खूबियां

Motorola G14

Motorola G14 भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगा. इसमें 6.5 इंच FHD+ पंच-होल डिस्प्ले (LCD), Unisoc T616 SoC और एक दमदार 50MP रियर कैमरा मिलेगा. मोटो जी14 डॉल्बी एटमॉस-समर्थित डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस भी देता है और इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी है.

Inifnix GT 10 Pro

Infinix GT 10 Pro के भारत में 3 अगस्त को लॉन्च होने की उम्मीद है. 6.67 इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 चिप के साथ, यह फोन जोरदार परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन के साथ आयेगा. यह नथिंग फोन की तरह ट्रांसपैरेंट डिजाइन में आ सकता है.

Also Read: Sasta Smartphone: 10 हजार से कम में आनेवाले ये स्मार्टफोन्स फीचर्स में हैं दमदार

Samsung Galaxy F34 5G

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में Samsung Galaxy F34 5G पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह 6,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है.

iQoo Z7 Pro 5G

iQoo Z7 Pro 5G स्मार्टफोन भी अगस्त में लॉन्च होने वाला है. मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC पर रन करनेवाले इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और डुअल रियर कैमरे के साथ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा रही है.

Also Read: Nord CE 2 Lite vs Nord CE 3 Lite 5G: कीमत और फीचर्स भी लगभग समान, OnePlus का कौन ज्यादा दमदार?

OnePlus Open

वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन, वनप्लस ओपन की लॉन्चिंग भी इसी महीने हो सकती है. चर्चा है कि यह फोन बड़े फचर्स और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लैस होकर आ सकता है. वनप्लस का यह फोल्डेबल फोन सैमसंग और मोटोरोला के नये हैंडसेट्स से मुकाबला करेगा.

Tecno POVA 5 Series

Tecno कंपनी अगस्त में अपनी Tecno POVA 5 सीरीज के भारत लॉन्च को लेकर तैयार है. अपने विशेष रियर डिजाइन और एलईडी लाइट्स के साथ Tecno POVA 5 Pro एक ऐसा डिवाइस होगा, जिसका स्मार्टफोन के शौकीनों को इंतजार रहता है.

Also Read: 6GB रैम और 5200mAh बैटरी के साथ आया Honor X6a, बजट स्मार्टफोन की ये खूबियां हैं खास

Xiaomi Mix Fold 3

Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 अपनी लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. लेईका-ट्यून कैमरों से लैस यह फोन बेहतर स्पेसिफिकेशंस के साथ अपने पिछले एडिशन के Xiaomi मिक्स फोल्ड 2 से काफी आगे होगा.

Realme GT 5

Realme GT 5 का लॉन्च काफी चर्चित हो रहा है और यह अगस्त में लॉन्च हो सकता है. लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो यह पहले लीक हुए Realme GT Neo 6 जैसा होगा. फोन में 6.74 इंच 144Hz OLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रॉसेसर सहित कई फीचर्स मिल सकते हैं.

Also Read: PICS: रिलायंस का नया 4जी जियोबुक, किफायती लैपटॉप की खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें