New Smartphone Launches: अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है और महीना स्मार्टफोन लवर्स के लिए काफी खास साबित होने वाला है. अक्टूबर के शुरूआती हफ्ते हैं ही कई कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. आने वाले इन स्मार्टफोन्स में बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन हैं. तो इस महीने अगर आप अपने लिए कोई स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो इन स्मार्टफोन्स को जरूर चेकआउट करें.
शाओमी भारत में अपने 12T सीरीज स्मार्टफोन्स को 4 अक्टूबर के दिन लॉन्च कर सकती है. इसके लिए कंपनी एक लॉन्च इवेंट की भी तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो 12T सीरीज में Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा सकता है. बता दें इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने TWS और Redmi Pad को भी लॉन्च कर सकती है.
मोटो आज भारत में अपने नये G सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. G सीरीज के स्मार्टफोन्स बजट सेगमेंट में लॉन्च किये जाते हैं और इनका फोकस मुख्य तौर पर बजट बायर्स पर होता है. मोटोरोला के इस नये स्मार्टफोन में कंपनी MediaTek Helio G99 चिपसेट, pOLED डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स दे सकती है. इस स्मार्टफोन से जुड़ी बाकी सभी जानकारी इसके लॉन्च होने के बाद हम आपको दे सकेंगे.
आने वाले 5 तारीख को इंफीनिक्स भारत में अपनी नयी Zero Ultra 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. अगर आप अपने लिए एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 80W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है.
गूगल ने कुछ ही महीनों पहले भारत में अपने Pixel 6a स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और अब Pixel 7 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस सीरीज में 2 स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं. इनमें Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro शामिल है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 6 अक्टूबर के दिन भारत में लॉन्च कर सकती है. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में एक बड़ा डिस्प्ले, जबरदस्त कैमरा और एक पावरफुल चिपसेट मिलने की उम्मीद है.