12,000 रुपये से सस्ते इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 6 हजार का कैशबैक, जानें

Smartphones Under 12000: Diwali के मौके पर Airtel धमाकेदार कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है. इस फेस्टिव ऑफर में 12,000 रुपये तक के स्मार्टफोन की खरीद पर 6,000 रुपये कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर में कैशबैक के अलावा, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑप्शन भी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2021 12:58 PM

Smartphones Under 10000: Diwali के मौके पर Airtel धमाकेदार कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है. इस फेस्टिव ऑफर में 12,000 रुपये तक के स्मार्टफोन की खरीद पर 6,000 रुपये कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर में कैशबैक के अलावा, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑप्शन भी है. हम आपको बता रहे हैं इस ऑफर में मिलनेवाले टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में.

Xiaomi Redmi 9 Prime

शाओमी रेडमी 9 प्राइम में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रॉसेसर दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इसमें 5020mAh की बैटरी दी गई है.

Also Read: 8GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा वाले Samsung Galaxy M52 5G पर शानदार ऑफर्स
Samsung Galaxy F02s

सैमसंग गैलेक्सी एफटूएस को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रॉसेसर दिया गया है, जो 3GB रैम के साथ आता है. एंड्रॉयड 10 पर चलनेवाला यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है.

Vivo Y71i

वीवो वाइ71 आई स्मार्टफोन कंपनी का दमदार बजट हैंडसेट है. लगभग तीन साल पहले लॉन्च हुए इस फोन में 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रॉसेसर के साथ आता है.

Also Read: Samsung का 64MP कैमरे वाला यह स्मार्टफोन हुआ इतना सस्ता, जानिए नयी कीमत
Lava6

लावा6 स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रॉसेसर दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Oppo A15

ओप्पो ए15 में 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रॉसेसर दिया गया है. यह दमदार स्मार्टफोन 4230एमएएच की बैटरी से लैस है.

Also Read: Jio, Airtel और Vi के ग्राहक महंगे रीचार्ज के लिए हो जाएं तैयार, पढ़ें पूरी खबर

Next Article

Exit mobile version