11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amazon और Flipkart के बाद Snapdeal इस दिन ला रही फेस्टिव सेल ‘कम में दम’

Snapdeal Kum Mein Dum, Flipkart Big Billion Days, Amazon Great Indian Festival : अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील (Snapdeal) भी फेस्टिव सीजन (Festive Season) सेल में उतरने को तैयार है. स्नैपडील का पहला सेल 16 से 20 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा. स्नैपडील ने इसे 'कम में दम' (Kum Mein Dum) नाम दिया है.

Snapdeal Kum Mein Dum, Flipkart Big Billion Days, Amazon Great Indian Festival : अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील (Snapdeal) भी फेस्टिव सीजन (Festive Season) सेल में उतरने को तैयार है. स्नैपडील का पहला सेल 16 से 20 अक्टूबर के बीच आयोजित होगा. स्नैपडील ने इसे ‘कम में दम’ (Kum Mein Dum) नाम दिया है.

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) अपनी पहली त्यौहारी बिक्री (Festive Season) 16 से 20 अक्टूबर के दौरान होगी. कंपनी ने यह जानकारी दी. इसी के साथ कंपनी अपनी प्रतिद्वंदी फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) के साथ प्रतिस्पर्धा में उतर गयी.

वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट की सालाना सेल ‘बिग बिलियन डेज’ (Flipkart Big Billion Days) 16 से 21 अक्टूबर के बीच होगी. जबकि उसकी ई-वाणिज्य परिधान कंपनी मिंत्रा (e-commerce fashion website Myntra) की सेल 16 से 22 अक्टूबर (Myntra sale date) तक होगी.

Also Read: Amazon और Flipkart की Sale में किसका डिस्काउंट, ऑफर ज्यादा फायदेमंद?

वहीं, अमेजन इंडिया (Amazon India) की सालाना सेल ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ (Great Indian Festival) उसके ‘प्राइम’ ग्राहकों (Prime customers) के लिए 16 अक्टूबर से और बाकी ग्राहकों के लिए 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. यह करीब एक महीने तक चलेगी.

स्नैपडील (Snapdeal) ने एक बयान में कहा कि उसकी ‘कम में दम’ (Kum Mein Dum) सेल 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. कंपनी की इस सेल में 92 शहरों के 1.25 लाख से अधिक विक्रेता शामिल होंगे. कंपनी ने कहा कि वह अक्टूबर अंत और नवंबर की शुरुआत में और सेल लगा सकती है.

Also Read: Flipkart पर आ रहा Big Billion Days सेल, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें