26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो क्या पाकिस्तान में बंद हो जाएगा फेसबुक, गूगल और ट्विटर?

फेसबुक, ट्विटर और गूगल पाकिस्तान में अपनी सर्विस बंद कर सकती है.

फेसबुक, ट्विटर और गूगल पाकिस्तान में अपनी सर्विस बंद कर सकती है. सोशल मीडिया के लिए जारी किये गए इमरान खान के नये रेगुलेशन को लेकर इन कंपनियों ने आपत्ति जतायी है.

इनके ग्रुप एशिया इंटरनेट कोअलिशन (एआइसी) ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अगर इस कानून में संशोधन नहीं किया गया तो वे पाकिस्तान में अपनी सर्विसेज बंद कर देंगे.

इस चिट्ठी में लिखा है कि नये नियमों के तहत एआइसी सदस्यों के लिए पाकिस्तानी यूजर्स और कारोबारों को सेवा मुहैया करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

सोशल मीडिया के नये रेगुलेशन के तहत इन कंपनियों को इस्लामाबाद में अपना ऑफिस खोलना होगा और पाकिस्तान में ही डेटा सेंटर भी बनाना होगा. इसके अलावा, यूजर्स के डेटा को लेकर भी कुछ शर्तें रखी गई हैं. कानून तोड़ने पर 50 करोड़ पाकिस्तानी रुपये बतौर जुर्माने का प्रावधान होगा.

इसपर एआइसी की तरफ से कहा गया कि वह यूजर्स के डेटा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं कर सकता है. यह उनकी प्राइवेसी और फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के खिलाफ होगा. पाकिस्तान में पहले से ही ऑनलाइन कंटेंट के लिए कड़े रेगुलेशन हैं.

आपको बताते चलें कि 2010 में स्थापित एआइसी एक इंडस्ट्री एसोसिएशन है और फेसबुक, गूगल, ट्विटर, याहू, ऐपल, अमेजन और लिंक्ड-इन जैसी इंटरनेट और टेक्नोलॉजी कंपनियां इसकी मेंबर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें