World Social Media Day 2022: फेसबुक नहीं, ये था सबसे पहला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म
World Social Media Day 2022: व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के मौके पर हम सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें आप शायद नहीं जानते होंगे-
Social Media Day 2022, History, Significance, Interesting Facts: आज वर्ल्ड सोशल मीडिया डे है. साल 2010 से यह दिन 30 जून को मनाया जाता है. आज के समय में सोशल मीडिया ने लोगों से जुड़ने का तरीका बदल दिया है. व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. वर्ल्ड सोशल मीडिया डे के मौके पर हम सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें आप शायद नहीं जानते होंगे-
सोशल मीडिया डे क्यो मनाया जाता है, कब हुई इसकी शुरुआत? (social media day history, significance)
आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हों, सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिये एक-दूसरे से संपर्क साध सकते हैं. इसके जरिये कम्यूनिकेशन के साथ-साथ बिजनेस वर्ल्ड में भी जबरदस्त क्रांति आयी है. सूचनाएं लेने और देने में भी तेजी आयी है. सोशल मीडिया की इसी अहमियत को देखते हुए 30 जून 2010 को वर्ल्ड सोशल मीडिया डे की शुरुआत हुई.
Also Read: Social Media Rules: और कड़े होंगे नियम, बचकर निकलना होगा मुश्किल, 30 दिनों में होगा निपटारा
सोशल मीडिया डे पर रोचकर बातें (social media day interesting facts)
-
पहला प्रमुख सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म सिक्स डिग्रीज (Six Degrees) था, जिसे न्यूयॉर्क में 1997 में लॉन्च किया गया था. एक समय इसके 35 लाख यूजर्स और सौ से ज्यादा कर्मचारी थे.
-
इसके फाउंडर Andrew Weinreich थे. यह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को जोड़ने का मौका देता था. इसमें बुलेटिन बोर्ड, स्कूल एफिलिएशन और प्रोफाइल मजेदार फीचर्स होते थे.
-
सिक्स डिग्रीज के बाद 2002 में फ्रेंडस्टर (Friendster) लॉन्च किया गया. इसी साल लिंक्डइन (LinkedIn) भी आया और फिर 2003 में माइस्पेस (MySpace) आया. साल 2004 में हाइ5 (Hi5) आया.
-
साल 2004 में फेसबुक (Facebook) के लॉन्च ने पूरा सीन बदल दिया और फिलहाल इसके 2 अरब 93 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. आज फेसबुक के अलावा, व्हाट्सऐप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म हैं.
-
यूट्यूब पर हर मिनट 300 से ज्यादा वीडियो कंटेंट अपलोड होते हैं. औसतन हर व्यक्ति 40 मिनट यूट्यूब देखता है
-
ट्विटर पर हर दिन लगभग 500 मिलियन ट्वीट किये जाते हैं. इसका मतलब यह हुआ हर सेकेंड 6,000 ट्वीट्स.
फेसबुक यूजर्स भारत में सबसे ज्यादा
-
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म से हर दिन 5 नये यूजर्स जुड़ते हैं
-
हर दिन सोशल मीडिया पर लोग लगभग 3 घंटे बिताते हैं
-
भारत में सबसे ज्यादा, 33 करोड़ फेसबुक यूजर्स हैं
-
फेसबुक पर हर दिन लोग करीब 35 मिनट बिताते हैं
-
फेसबुक के सबसे फेमस सेलिब्रिटी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनके 122.28 मिलियन फॉलोअर्स हैं
-
फेसबुक प्लैटफॉर्म पर रोजाना 500 मिलियन यूजर्स औसतन 8 बिलियन वीडियो देखते हैं
-
फेसबुक पर 60 मिलियन बिजनेस पेज हैं और इस पर लगभग 27 करोड़ फर्जी अकाउंट भी मौजूद हैं.
Also Read: Social Media कंपनियां यूजर्स की शिकायतों का सही से नहीं कर रही निपटारा : MoS IT