20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ 26,000 के डाउन पेमेंट पर मिल रहा 2.50 लाख वाला Mini Tractor, फिर किसानों का खेत उगलेगा सोना

सोनालिका एमएम-18 सुपर आकर्षक डिजाइन के साथ एक अद्भुत और पावरफुल ट्रैक्टर है. सोनालिका एमएम-18 सोनालिका ट्रैक्टर द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रभावी ट्रैक्टर है. एमएम-18 ट्रैक्टर खेत पर प्रभावी कार्य के लिए सभी एडवांस तकनीक के साथ आता है.

Famers Day: भारत के किसान अब धीरे-धीरे उन्नत खेती की ओर आगे बढ़ रहे हैं. खेती-बाड़ी के लिए खाद-बीज जितना अधिक महत्वपूर्ण है, उससे कहीं अधिक खेतों की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर की जरूरत पड़ती है. हालांकि, भारत के गरीब किसान अब भी अपने खेतों को पारंपरिक हल-बैल से जुताई करते हैं, लेकिन जिन किसानों के पास थोड़े से भी पैसे का जुगाड़ है, उनके लिए सोनालिका मिनी ट्रैक्टर काफी फलदायी साबित हो सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस ट्रैक्टर को खरीदने के लिए किसानों को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. यह ट्रैक्टर लोन पर भी मिल जाता है. इसके लिए किसानों को सिर्फ 26000 रुपये का जुगाड़ करना पड़ेगा. यह ट्रैक्टर 26,000 रुपये के डाउन पेमेंट और 5,500 रुपये की मासिक किस्त (ईएमआई) पर करीब 2.5 लाख रुपये वाला सोनाली ट्रैक्टर मिल जाएगा. इसके बाद किसानों को न केवल खेती करना आसान हो जाएगा, बल्कि उनकी आमदनी का जरिया भी बन सकता है. आइए, इस ट्रैक्टर की खासियत के बारे में जानते हैं.

सोनालिका एमएम-18 का इंजन

सोनालिका एमएम-18 सुपर आकर्षक डिजाइन के साथ एक अद्भुत और पावरफुल ट्रैक्टर है. सोनालिका एमएम-18 सोनालिका ट्रैक्टर द्वारा लॉन्च किया गया एक प्रभावी ट्रैक्टर है. एमएम-18 ट्रैक्टर खेत पर प्रभावी कार्य के लिए सभी एडवांस तकनीक के साथ आता है. यह ट्रैक्टर 18 एचपी के साथ आता है. सोनालिका एमएम-18 की इंजन कैपेसिटी अच्छी माइलेज प्रदान करती है. सोनालिका एमएम-18 शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है और अच्छा माइलेज प्रदान करता है. एमएम-18 ट्रैक्टर खेत में उच्च प्रदर्शन प्रदान करने की क्षमता रखता है. सोनालिका एमएम-18 सुपर पावर के साथ आता है, जो ईंधन कुशल है.

सोनालिका एमएम-18 के फीचर्स

  • इसमें 6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स हैं.

  • इसके साथ ही सोनालिका एमएम-18 की फॉरवर्ड स्पीड शानदार है.

  • सोनालिका एमएम-18 तेल में डूबे हुए ब्रेक के साथ आता है.

  • सोनालिका एमएम-18 का स्टीयरिंग टाइप मैकेनिकल स्टीयरिंग है.

  • यह खेतों पर लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक प्रदान करता है.

  • सोनालिका एमएम-18 में 800 kg वजन उठाने की मजबूत क्षमता है.

  • इस एमएम-18 ट्रैक्टर में प्रभावी कार्य के लिए मल्टीपल ट्रेड पैटर्न वाले टायर होते हैं.

  • इसके टायरों का साइज 5.25 X 14 फ्रंट टायर और 8.0 X 18 रिवर्स टायर है.

Also Read: Tata की ये कार टैंक जैसी मजबूत बॉडी की मालकिन, फीचर में लैंड रोवर फेल और BNCAP क्रैश टेस्ट में अव्वल

सोनालिका एमएम-18 की कीमत

एक्स-शोरूम में सोनालिका एमएम-18 की कीमत 2.65 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 2.86 लाख रुपये तक जाती है. सोनालिका एमएम-18 ट्रैक्टर की कीमत भारत के किसानों के बजट के अनुसार निर्धारित की जाती है. इसका मुख्य यह कारण है कि सोनालिका एमएम-18 बाजार में आने के साथ ही किसानों के बीच लोकप्रिय हो गया.

Also Read: Hyundai की इस कार ने मनवाया लोहा, महिंद्रा एक्सयूवी 400 को पछाड़ जीता ICOTY की ज्यूरी का दिल

सोनालिका एमएम-18 के लोन पर ब्याज दर और ईएमआई

किसान लोन पर सोनालिका एमएम-18 मिनी ट्रैक्टर को खरीदने जाते हैं, तो उन्हें 26,500 रुपये का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा. उन्हें इस ट्रैक्टर को खरीदने के लिए करीब 2,38,500 रुपये लोन की रकम मंजूर की जाएगी. इस लोन पर उन्हें 15 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा. इसके अलावा, उन्हें इस लोन की रकम को 60 महीने की आसान किस्त पर चुकाना है, जिसके लिए उन्हें हर महीने करीब 5,674 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी.

Also Read: रतन टाटा… आंदोलन की बिसात पर पैदा हुई सपनों की ये कार! विरोधियों को देगी Electric झटका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें