Sony Xperia 8 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, खरीदने से पहले जान लें सारी खूबियां
Sony Xperia 8 Lite specifications, Sony Xperia 8 Lite price, Sony Xperia 8 Lite new smartphone, sony xperia 8 lite launch, Sony Xperia 8 Lite best feature, sony xperia 8 lite, Sony Xperia: Sony ने अपना नया स्मार्टफोन Xperia 8 Lite लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के मामले में Sony Xperia 10 के बराबर खड़ा होता है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था. इसे सबसे पहले जापान में ही कंपनी उपलब्ध करायेगी. सोनी एक्सपीरिया 8 लाइट के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह फोन डुअल रियर कैमरा सैटअप के साथ लॉन्च हुआ है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है.
Sony Xperia 8 Lite, launch, price, specifications: Sony ने अपना नया स्मार्टफोन Xperia 8 Lite लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के मामले में Sony Xperia 10 के बराबर खड़ा होता है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था. इसे सबसे पहले जापान में ही कंपनी उपलब्ध करायेगी.
सोनी एक्सपीरिया 8 लाइट के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह फोन डुअल रियर कैमरा सैटअप के साथ लॉन्च हुआ है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. आइए जानते हैं सोनी के इस नये स्मार्टफोन में क्या कुछ खास है…
Sony Xperia 8 Lite की कीमत
सोनी एक्सपीरिया 8 लाइट की कीमत JPY 29,800 (लगभग 20,750 रुपये) है. यह 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. यह हैंडसेट ब्लैक और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध होगा. जापान से बाहर इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
Also Read: Redmi 9 VS Redmi 9 Prime : शाओमी के दोनों स्मार्टफोन्स में से आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट?
Sony Xperia 8 Lite की स्पेसिफिकेशंस
-
डिस्प्ले : 6 इंच की फुल HD+, LCD, ट्राइल्यूमिनस
-
प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 630
-
रैम : 4 जीबी
-
इंटर्नल स्टोरेज : 64 जीबी
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 10
-
डुअल रियर कैमरा सेटअप : 12MP (प्राइमरी) + 8MP
-
फ्रंट कैमरा : 8MP
-
बैटरी : 2,870 एमएएच
-
कनेक्टिविटी : 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट