15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Splendor Plus Vs Passion Pro : Hero Motocorp की कौन सी सस्ती बाइक है बेहतर?

Splendor Plus Vs Passion Pro : Hero Motocorp की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus और Passion Pro का किफायती कीमत और बेहतरीन परफॉर्मेंस की बदौलत भारत की सड़कों पर दशकों से जलवा बरकरार है. इन दोनों में कौन सी मोटरसाइकल बेहतर है. आइए देखें-

Splendor Plus Vs Passion Pro : Hero Motocorp की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus और Passion Pro कम्यूटर रेंज की दो धाकड़ मोटरसाइकल्स हैं. इनमें स्प्लेंडर तो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल है. किफायती कीमत और बेहतरीन परफॉर्मेंस की बदौलत भारत की सड़कों पर दशकों से इन दोनों बाइक्स का जलवा बरकरार है. अगर आप या आपकी जानकारी में कोई इस फेस्टिव सीजन में बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहा है, तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इन दोनों में से कौन सी मोटरसाइकल किस मामले में बेहतर है. आइए देखें इन दोनों बाइक्स का कम्पैरिजन-

Splendor Plus और Passion Pro का इंजन और पावर

हीरो की दोनों बाइक्स में लगे इंजन और उनसे मिलने वाले पावर की बात करें, तो स्प्लेंडर प्लस में फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड 97.2 cc का इंजन है, जो 8hp की पावर और 8.05 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, पैशन प्रो में फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड 113 cc का इंजन है, जो 9hp की पावर और 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. स्प्लेंडर की तुलना में पैशन का इंजन ज्यादा कपैसिटी का है, जो बाइक को पावर भी ज्यादा देता है.

Splendor Plus और Passion Pro के फीचर्स

हीरो की ये दोनों बाइक Xसेंस और i3s टेक्नॉलजी से लैस हैं. स्प्लेंडर में ट्यूबलेस टायर, मेनटेनेंस फ्री बैटरी, लंबी सीट, 5-स्टेप अजस्टेबल रियर सस्पेंशन और इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर दिये गए हैं.

वहीं, पैशन प्रो ज्यादा रोशनी वाला हेडलैम्प, सिग्नेचर टेललैम्प, डिजी-एनालॉग कंसोल, ट्रिपल टोन ग्राफिक्स के साथ मस्क्युलर फ्यूल टैंक, लॉन्गर फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल और मफलर कवर जैसे फीचर्स से लैस है.

Undefined
Splendor plus vs passion pro : hero motocorp की कौन सी सस्ती बाइक है बेहतर? 3
Also Read: Most Affordable BS6 Bikes in India: देश की सबसे सस्ती बाइक्स ये हैं, आपके लिए कौन-सी रहेगी बेस्ट

Splendor Plus और Passion Pro के डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें, तो हीरो पैशन प्रो की लंबाई 2036 मिलीमीटर, चौड़ाई 715 मिलीमीटर, ऊंचाई 1113 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1270 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है.

वहीं, हीरो स्प्लेंडर प्लस की लंबाई 2000 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर, ऊंचाई 1052 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1236 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर की है.

Undefined
Splendor plus vs passion pro : hero motocorp की कौन सी सस्ती बाइक है बेहतर? 4

Splendor Plus और Passion Pro के डाइमेंशन ब्रेकिंग सिस्टम

हीरो पैशन प्रो के फ्रंट में आपको 240 मिलीमीटर के डिस्क और 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता है, तो वहीं रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है. दूसरी ओर बात करें हीरो स्प्लेंडर की, तो इसके फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है.

Splendor Plus और Passion Pro की कीमत

हीरो पैशन प्रो दो वेरिएंट (ड्रम और डिस्क) में आती है. ड्रम वेरिएंट का दाम 65,740 रुपये और डिस्क वेरिएंट का 67,940 रुपये है. स्प्लेंडर प्लस तीन वेरिएंट में आती है. किक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 60,350 रुपये, सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की 62,650 रुपये और सेल्फ स्टार्ट i3s वेरिएंट की कीमत 63,860 रुपये है.

बता दें कि दोनों बाइक्स की ये कीमतें दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं. क्षेत्र विशेष और डीलरशिप के हिसाब से कीमतों में बदलाव संभव है. बता दें कि पैशन प्रो, स्प्लेंडर प्लस से एक सेगमेंट ऊपर की बाइक है, जिसकी वजह से इसकी कीमत स्प्लेंडर प्लस से कुछ अधिक है.

Also Read: Most Affordable 150cc BS6 Bike: भारत की सबसे सस्ती 150 सीसी बाइक है ये, जानें कीमत और फीचर्स की डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें