20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार क्रिकेटर रॉबिन मिंज बाइक दुर्घटना के हुए शिकार, इस सुपर बाइक की करते हैं सवारी!

Robin Minz लंबी हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं. रॉबिन मिंज सुपर बाइक के शौकीन हैं और उनके पास कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर है जो 1000cc की बाइक है और इसी बाइक की जब वो सवारी कर रहे थे तब एक दूसरी बाइक से टक्कर होने की वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया.

Robin Minz: झारखंड के स्टार क्रिकेटर रॉबिन मिंज बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए हैं. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत हाल ही में रॉबिन आईपीएल 2024 के लिए चुने गए थे, गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2023 में हुए मिनी ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था. रॉबिन मिंज लंबी हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं. रॉबिन मिंज सुपर बाइक के शौकीन हैं और उनके पास कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर है जो 1000cc की बाइक है और इसी बाइक की जब वो सवारी कर रहे थे तब एक दूसरी बाइक से टक्कर होने की वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया, फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.

Kawasaki Ninja ZX-10R की प्राइस

भारत के एक्स-शोरूम में कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर की कीमत करीब 16.31 लाख रुपये से शुरू होती है. बाजार में कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर केवल एक वेरिएंट स्टैंडर्ड में उपलब्ध है. रॉबिन मिंज के पास ग्रीन कलर की सुपरबाइक है, जिस पर घूमते हुए अक्सर देखे जाते हैं.

Kawasaki Ninja ZX-10R का इंजन

कावासाकी की इस सुपरबाइक में 998 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 203 पीएस की पावर और 114.9 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन रैम एयर असिस्ट के साथ 10 पीएस की ज्यादा पावर (213 पीएस) देता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 207 किलोग्राम है.

Also Read: Toyota Car Price 2024: टोयोटा की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान तो यहां चेक करें और फीचर्स!

Kawasaki Ninja ZX-10R का सस्पेंशन और ब्रेक्स

कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर सुपर बाइक में आगे की तरफ 43 मिलीमीटर इन्वर्टेड फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें हॉरिजोंटल बैक-लिंक बीएफआरसी लाइट गैस-चार्ज्ड शॉक सस्पेंशन (प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ) मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 330 मिलीमीटर के ड्यूल सेमी फ्लोटिंग ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें 220 मिलीमीटर के सिंगल डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं. राइडिंग के लिए इसमें अलॉय व्हील लगे हुए हैं, जिन पर आगे 120/70जेडआर17 और पीछे 190/55जेडआर17 ट्यूबलेस टायर चढ़े हुए हैं.

Also Read: ड्राइविंग करते समय इन नियमों का ना करें उल्लंघन, 10,000 रुपये तक का कट सकता है चालान!

Kawasaki Ninja ZX-10R के फीचर और मुकाबला

कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर सुपर बाइक में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (केआईबीएस), 5 मोड के साथ स्पोर्ट्स कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (एस-केटीआरसी), कावासाकी लॉन्च कंट्रोल मोड, कावासाकी इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल (केईबीसी), कावासाकी क्विक शिफ्टर (केक्यूएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 4.3 इंच ऑल-डिजिटल टीएफटी कलर डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड (रेन, रोड और और स्पोर्ट) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. बाजार में इस सुपर बाइक का मुकाबला होंडा सीबीआर1000आरआर, यामाहा वाइजेडएफ-आर1, सुजुकी जीएसएक्स-आर1000, डुकाटी पैनिगल वी4 और बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर से है.

Also Read: Electric Vehicle Type: इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले जानें EVs के प्रकार!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें