Steve Jobs की बेटी ने Apple iPhone 14 का उड़ाया मजाक, मीम शेयर कर कही ऐसी बात…
Steve Jobs की बेटी ईव जॉब्स के अलावा इंस्टाग्राह और ट्विटर पर लाखों यूजर्स ने आईफोन 14 का मजाक उड़ाया है. एक यूजर ने एक डांस करती हुई लड़की की वीडियो को शेयर की है, जिसे एडिट कर आईफोन 14 का नाम दिया गया है.
IPhone 14 के लॉन्च होते ही इंटरनेट पर मीम की बाढ़ आ गई है. यूजर्स आईफोन 14 को लेकर तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं. इस बीच Apple कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स की बेटी ईव जॉब्स भी आईफोन की नई सीरीज पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. उनके इंस्टाग्राम स्टोरी में देखा जा सकता है कि एक बुजूर्ग व्यक्ती जिस रंग की शर्ट को पहना है ठीक वैसी ही शर्ट उसने अपने हांथ में पकड़ा है. इस मीम को आईफोन 13 से आईफोन 14 में अपग्रेड के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है.
ईव जॉब्स के अलावा इंस्टाग्राह और ट्विटर पर लाखों यूजर्स ने आईफोन 14 का मजाक उड़ाया है. एक यूजर ने एक डांस करती हुई लड़की की वीडियो को शेयर किया है, जिसे एडिट कर आईफोन 14 का नाम दिया है, वहीं पास में खड़े दूसरे लोगों कोआईफोन 13 का नाम दिया है, जो एक मजाक बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
एप्पल के पूराने यूजर्स भी मीम को जमकर शेयर कर रहे है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि एपल ने पहले हेडफोन और उसके बाद चार्जर देना बंद कर दिया. उसके लिए अगल से पैसे देने पड़ते हैं. उन्होंने लिखा कही अब ऐसा न हो जाए कि फोन के साथ कंपनी डब्बा देने पर भी रोक लगा दे.
आईफोन यूजर्स की माने, तो सारे आईफोन के फीचर एक जैसे है. नए लॉन्च की गई आईफोन 14 भी ठीक वैसी ही है, जैसे आईफोन 13 में हमने फीचर देखा था. यूजस इसे एक दूसरे का आईना मान रहे हैं.
रॉलक नाम के एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, जुड़वा बहनों की तहर आईफोन 13 और 14 है. अगर आप दोनों फोन के सीरीज को देखें, तो आपको पहचानना मुश्किल हो सकता है कि कौन बेहतर है.
ईव जॉब्स के पोस्ट पर यूजर्स के काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जॉब्स ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, आज Apple की घोषणा के बाद मैं iPhone 13 से iPhone 14 में अपग्रेड कर रहा हूं. जैसा कि iPhone 14 और iPhone 13 एक-दूसरे के समान हैं. हालांकि इसने Apple प्रशंसकों और उत्साही लोगों के बीच समान रूप से चिंता पैदा कर दी है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स Apple प्रोडक्टस की कीमत को लेकर भी मीम शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आईफोन 14 प्रो भले ही 1199 डॉलर की हो, मगर 1 रुपये में खरीदने वाली लिंक से हम आईफोन 14 को आसानी से खरीद सकते हैं.