12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी सी जगह में इलेक्ट्रिक कार पार्क करके स्टंट ड्राइवर ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

जीडब्ल्यूआर ने एक प्रेस नोट में कहा कि रिकॉर्ड बनाना इतना भी आसान नहीं था. दो कार को पहले से ही पार्क करके रखा गया था जिसके बीच में स्‍टंट ड्राइवर को अपनी कार पार्क करनी थी. इसमें सबसे बड़ा चैलेंज था कि वहां निशान पहले से तय था जिसके अंदर कार को पार्क करना था.

ब्रिटिश मोटर शो में एक स्टंट ड्राइवर ने ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसकी चर्चा लोग कर रहे हैं. दरअसल पिछले दिनों एक इलेक्ट्रिक कार से पार्किंग करने के के मामले में रिकॉर्ड बना है. इस रिकॉर्ड ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) को तोड़ दिया है जो पहले से दर्ज था.

GWR की रिपोर्ट की मानें तो स्टंट ड्राइवर और सटीक ड्राइविंग विशेषज्ञ पॉल स्विफ्ट को इसके लिए सम्मानित किया गया. इसका वीडियो सामने आया जिसमें नजर आ रहा है कि एक तेज गति से इलेक्ट्रिक कार को पार्क किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि स्टंट ड्राइवर ने सफलता पूर्वक एक छोटी सी जगह में अपनी कार को पार्क करके ये रिकॉर्ड बनाया है.

जीडब्ल्यूआर ने क्‍या कहा

जीडब्ल्यूआर ने एक प्रेस नोट में कहा कि रिकॉर्ड बनाना इतना भी आसान नहीं था. दो कार को पहले से ही पार्क करके रखा गया था जिसके बीच में स्‍टंट ड्राइवर को अपनी कार पार्क करनी थी. इसमें सबसे बड़ा चैलेंज था कि वहां निशान पहले से तय था जिसके अंदर कार को पार्क करना था. इतनी कड़ी चुनौती को स्‍टंट ड्राइवर ने चैलेंज की तरह लिया और इसमें सफलता पायी. जीडब्ल्यूआर की ओर से कहा गया कि मिस्‍टर स्विफ्ट के पास पार्क करने के लिए केवल तीन सेकंड थे. जगह बनाने के लिए दो मिनी कूपर का उपयोग किया गया था. कार को कर्ब के पैर्लल खड़ी करनी थी.

मिस्टर स्विफ्ट ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब मिस्टर स्विफ्ट ने यह रिकॉर्ड तोड़ा. अपने पहले प्रयास में शो के पहले दिन स्विफ्ट ने 13.8 इंच शेष रहते हुए सफलतापूर्वक यह काम कर दिखाया था और रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद उन्होंने शो के चौथे दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया जिसमें 11.8 इंच शेष रहते हुए सफलतापूर्वक कार को पार्क किया गया.

रिकॉर्ड हासिल करने के बाद क्‍या बोले स्विफ्ट

स्विफ्ट ने दूसरी बार रिकॉर्ड हासिल करने के बाद कहा कि मैं एक पत्ते की तरह कांप रहा हूं. लेकिन एक महत्वाकांक्षी रेसर के लिए सिर्फ एक रिकॉर्ड हासिल करना ही काफी नहीं होता. मिस्टर स्विफ्ट एक मिनट में एक पहिया का प्रदर्शन करने वाली मोटरसाइकिल के चारों ओर सबसे अधिक डोनट्स (स्पिन) का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं. वो भी दो बार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें