ब्रिटिश मोटर शो में एक स्टंट ड्राइवर ने ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसकी चर्चा लोग कर रहे हैं. दरअसल पिछले दिनों एक इलेक्ट्रिक कार से पार्किंग करने के के मामले में रिकॉर्ड बना है. इस रिकॉर्ड ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) को तोड़ दिया है जो पहले से दर्ज था.
GWR की रिपोर्ट की मानें तो स्टंट ड्राइवर और सटीक ड्राइविंग विशेषज्ञ पॉल स्विफ्ट को इसके लिए सम्मानित किया गया. इसका वीडियो सामने आया जिसमें नजर आ रहा है कि एक तेज गति से इलेक्ट्रिक कार को पार्क किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि स्टंट ड्राइवर ने सफलता पूर्वक एक छोटी सी जगह में अपनी कार को पार्क करके ये रिकॉर्ड बनाया है.
जीडब्ल्यूआर ने एक प्रेस नोट में कहा कि रिकॉर्ड बनाना इतना भी आसान नहीं था. दो कार को पहले से ही पार्क करके रखा गया था जिसके बीच में स्टंट ड्राइवर को अपनी कार पार्क करनी थी. इसमें सबसे बड़ा चैलेंज था कि वहां निशान पहले से तय था जिसके अंदर कार को पार्क करना था. इतनी कड़ी चुनौती को स्टंट ड्राइवर ने चैलेंज की तरह लिया और इसमें सफलता पायी. जीडब्ल्यूआर की ओर से कहा गया कि मिस्टर स्विफ्ट के पास पार्क करने के लिए केवल तीन सेकंड थे. जगह बनाने के लिए दो मिनी कूपर का उपयोग किया गया था. कार को कर्ब के पैर्लल खड़ी करनी थी.
हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब मिस्टर स्विफ्ट ने यह रिकॉर्ड तोड़ा. अपने पहले प्रयास में शो के पहले दिन स्विफ्ट ने 13.8 इंच शेष रहते हुए सफलतापूर्वक यह काम कर दिखाया था और रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद उन्होंने शो के चौथे दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया जिसमें 11.8 इंच शेष रहते हुए सफलतापूर्वक कार को पार्क किया गया.
स्विफ्ट ने दूसरी बार रिकॉर्ड हासिल करने के बाद कहा कि मैं एक पत्ते की तरह कांप रहा हूं. लेकिन एक महत्वाकांक्षी रेसर के लिए सिर्फ एक रिकॉर्ड हासिल करना ही काफी नहीं होता. मिस्टर स्विफ्ट एक मिनट में एक पहिया का प्रदर्शन करने वाली मोटरसाइकिल के चारों ओर सबसे अधिक डोनट्स (स्पिन) का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं. वो भी दो बार.